Madhubani News : गुरुदेव उचित नारायण यादव की जयंती मनायी

गुरुदेव उचित नारायण यादव की जयंती उल्लासपूर्वक मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 10:49 PM

बिस्फी. गुरुदेव उचित नारायण यादव की जयंती उल्लासपूर्वक मनायी गयी. प्रखंड क्षेत्र के खंगरैठा चौक स्थित स्मारक स्थल पर उच्च विद्यालय नाहस-खंगरैठा के संस्थापक गणितज्ञ शिक्षक एवं समाजसेवी, बुद्धिजीवी गुरुदेव उचित नारायण यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण सह पुष्पाजंलि अर्पित कर जयंती मनायी गयी. सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ईश्वरचंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जसम राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं गुरुदेव उचित नारायण यादव के ज्येष्ठ पुत्र डाॅ. सुरेंद्र प्रसाद सुमन ने कहा कि शिक्षा और शोषित-पीड़ित-वंचित आम-आवाम की वास्तविक मुक्ति की जो अलख जगायी थी उसे अंतिम दम तक जलाए रखना है. 15 फरवरी को उनका स्मृति दिवस भी है. उनकी स्मृति में ”शिक्षा बचाओ, लोकतंत्र और संविधान बचाओ” विषय पर परिचर्चा आयोजित की जाएगी. जिसमें कई विद्वान एवं समाजसेवी के भाग लेने की संभावना है. मौके पर डा. विजयचंद्र घोष, डा. श्रवण पंडित, पानसरकार यादव, रामस्वार्थ यादव, प्रधानाध्यापिका बबिता कुमारी, शिक्षक दिनेश यादव, आशीष कुमार, रविप्रकाश, अमर, संतोष कुमार, नवीन रंजन, फुदन यादव, शिशिशंकर, आकाश कुमार, मोनू कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version