काला पत्थर से बनी सड़क क्षतिग्रस्त

खंड के लखनौर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 8 में बीस वर्ष पहले बना सड़क जीर्णोद्धार का बाट जोह रहा है. सड़क अब जीर्ण-शीर्ण हालत में हैं. सड़क का अस्तित्व भी सिमटने लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 9:17 PM

लखनौर . प्रखंड के लखनौर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 8 में बीस वर्ष पहले बना सड़क जीर्णोद्धार का बाट जोह रहा है. सड़क अब जीर्ण-शीर्ण हालत में हैं. सड़क का अस्तित्व भी सिमटने लगा है. विदित हो कि पंचम वित्त योजना की राशि से सड़क पर ईंट देकर मिट्टीकरण कार्य कराया गया था. लेकिन सड़क का निर्माण नहीं कराया गया. स्थानीय सुदिष्ट कुमार झा, मालिक झा, विकास झा, कैलाश मिश्रा, कैशव झा, सुदर्शन झा सहित कई लोगों ने कहा कि सड़क बीस साल पूर्व काला पत्थर से बनाया गया था. उसके बाइ से कभी सड़क का मरम्मत नहीं कराया गया. तीन साल पूर्व पंचम वित्त योजना से ईंट का टुकड़ा बिछाकर मिट्टीकरण कार्य करा कर छोड़ दिया गया. हालात यह है कि क्षतिग्रस्त सड़क पर छोटे वाहन, साइकिल चालक गिरकर आये दिन चोटिल हो रहे हैं. बरसात के मौसम में सड़क पर बरसाती पानी लगने से भी लोगों आने जाने में परेशानी झेलनी पड़ती है. सड़क की समस्या को लेकर स्थानीय लोग विभाग को आवेदन भी दिया. फिर भी कोई पहल नहीं की गई. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो बाध्य होकर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा. ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक कार्यपालन अभियंता रवि राहुल द्वारा मोबाइल रिसिव नहीं करने से पक्ष नहीं मिल सका.

Next Article

Exit mobile version