अंधराठाढ़ी . ऐतिहासिक कमलादित्य स्थान के निकट थोर्घट में जेसीबी से मिट्टी काटने के दौरान सोमवार को भगवान विष्णु की काले पत्थर की प्रतिमा मिली है. प्रतिमा की लंबाई तकरीबन 4 फीट बताई जा रही है. लोगों ने प्रतिमा को सूर्य मंदिर परिसर में स्थापित कर पूजा-पाठ शुरु कर दिया है. विष्णु भगवान की प्रतिमा मिलने की खबर सुनते ही दर्जनों लोगों की भी भीड़ उमड़ पड़ी. पूरे दिन लोग विष्णु भगवान की प्रतिमा देखने के लिए सूर्य मंदिर परिसर आते जाते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है