खरीफ महा अभियान को ले प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

आयोजन प्रखंड कृषि कार्यालय सभागार में खरीफ महा अभियान के तहत शनिवार को प्रखंड स्तरीय कार्यशाला सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 10:24 PM

झंझारपुर. आयोजन प्रखंड कृषि कार्यालय सभागार में खरीफ महा अभियान के तहत शनिवार को प्रखंड स्तरीय कार्यशाला सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने कहा कि किसानों के लिए सरकार काफी योजनाएं चला रही है. जिसका लाभ किसान उठाएं. उपादान व उत्तम बीज से खेती कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. कार्यशाला में किसानों को 24 क्विंटल बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया गया. साथ ही मुख्यमंत्री बीज विस्तार योजना की जानकारी भी दी गई. बताया गया कि 90 प्रतिशत अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराया जाता है. बीज प्रत्येक राजस्व गांव के दो किसानों को दिया जा रहा है. विदित हो कि झंझारपुर प्रखंड में 69 राजस्व गांव है. झंझारपुर प्रखंड को 122 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य दिया गया है. कार्यशाला में 25 किसानों को बीज उपलब्ध कराया गया. मोटे अनाज क्लस्टर के माध्यम से वितरण करने की भी जानकारी दी गई. किसानों को मरुआ, कोदो, साबा, मक्का, कुटकी आदि के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गयी. कृषि समन्वयक विजय कुमार यादव व किसान सलाहकार अजय दास, मनोज ठाकुर ने बताया गया कि किसानों की मिट्टी की भी जांच की जानी है. 833 किसानों से मिट्टी नमूना संग्रह का लक्ष्य दिया गया है. जिसमें 712 किसानों से मिट्टी के नमूना का संग्रह कर लिया गया है. फॉरेस्टर कुमारी ज्योति ने कार्यशाला में किसानों को पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि पौधा है तो कृषि है. तापमान के लगातार बढ़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उन्होंने सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कहा कि किसान श्री एवं जीविका को नर्सरी देकर अभियान चला रहे हैं. साथ ही सरकारी एवं गैर सरकारी जगह पर पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का प्रयास वन विभाग के द्वारा किया जा रहा है. कार्यशाला में परसा मुखिया शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, नवानी मुखिया रामशीला देवी, पूर्व प्रमुख रामकिशन राउत, पंचायत समिति श्याम देव, लोहना पैक्स अध्यक्ष राम प्रसाद राय, सिमरा पैक्स अध्यक्ष नवनीत कुमार, सुंदर श्याम मिश्र, वीरेंद्र झा, बिंदेश्वर झा, बीटीएम ओम शंकर श्रीवास्तव, किसान समन्वयक विजय कुमार यादव, गणेश कुमार वर्मा, किसान सलाहकार मनोज कुमार ठाकुर, अमित कुमार, अरविंद कुमार चौधरी, विनोद राय, अजय कुमार दास, राधा रमन मंडल, संतोष कुमार, दिनेश कुमार रमन, कुमार धीरज, उमेश राय, शंभु कुमार कामत भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version