तीसरे वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर का आयोजन

याची नगर युवा संगठन रक्तदान के क्षेत्र में तीन साल कार्य पूरा करने पर बाबा झालेश्वर नाथ महादेव मंदिर भौर के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक विक्की मंडल ने कहा कि 3 सालों में संस्था द्वारा 553 यूनिट ब्लड रक्तदाता के सहयोग से संग्रहित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 9:59 PM

झंझारपुर. अयाची नगर युवा संगठन रक्तदान के क्षेत्र में तीन साल कार्य पूरा करने पर बाबा झालेश्वर नाथ महादेव मंदिर भौर के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक विक्की मंडल ने कहा कि 3 सालों में संस्था द्वारा 553 यूनिट ब्लड रक्तदाता के सहयोग से संग्रहित किया गया. इसमें 510 यूनिट लोगों को अभी तक समय पर खून उपलब्ध करवाकर जान बचाने का प्रयास किया गया. कहा कि संस्था द्वारा जिले के न्यूनतम 2 और अधिकतम 4 थेलीसेमिया पीड़ित मरीजों को गोद लेने का निर्णय लिया गया. अयाची नगर युवा संगठन द्वारा नियमित रक्तदान शिविर लगाया जाता है. इसके साथ लगातार लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. अतिथि के रूप में शुभ चंद्र मिश्र, गंगा तिवारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में संस्था के सदस्य सतीश मंडल जो 18 साल पूर्ण होने पर अपना रक्तदान किया उन्हें सम्मानित किया गया. इसके साथ संस्था के ब्लड कॉर्डिनेटर प्रवीण कुमार झा और विकास साह को भी सम्मानित किया गया. संस्था के रमेश ठाकुर ने कहा कि अयाची नगर युवा संगठन के रक्तवीर इस संस्था के रक्तदाता विगत कई वर्षों से स्वयं रक्तदान करते हैं और जरूरत और नि:सहाय व्यक्तियों को समय पर अपना खून देकर जान बचाते हैं. धन्यवाद ज्ञापन प्रवीण कुमार झा ने किया. मौके पर बसंत कुमार, मुरारी झा, कन्हैया झा, प्रवीण कुमार झा, अक्षय, संजीव, राजकुमार, विनायक, शम्भू ठाकुर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version