रक्तदान महादान, बचेगा जीवन
रक्तदान ऐसा दान है जिसका कोई मूल्य नहीं होता है.
जयनगर . अनुमंडल मुख्यालय के 48 वीं वाहिनी के मुख्यालय में रक्तदान एसएसबी के जवानो एवं युवाओं ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए द्वितीय कमांडेंट हरेंद्र कुमार बसवार , डिप्टी कमांडेंट राम विशाल एवं संतोष निमोरिया, डा. भावेश झा ने दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में समय-समय पर एसएसबी के के द्वारा सामाजिक एवं जागरूक अभियान चलाया जाता है. रोटी बैंक एवं महिला विकास मंच के साथ मिलकर एसएसबी के मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन कर मानवता सेवा का परिचय दिया है. रक्तदान ऐसा दान है जिसका कोई मूल्य नहीं होता है, आपका रक्त दूसरे के शरीर में नई जिंदगी बनकर दौड़ता है. मानवता का सबसे बड़ा दान रक्तदान है. आप अपने शरीर से खून देकर दूसरे की जिंदगी बचाते है. बताया कि हर 3 महीने पर एक स्वस्थ्य आदमी अपना रक्तदान कर सकता है. रक्तदान करने वाले दाता को शारीरिक रुप से कई फायदे हैं. सीमावर्ती क्षेत्र में जब भी किसी को रात की जरूरी होती है तो संगठन के माध्यम से उन्हें अविलंब रक्त मुहैया कराया जाता है. शिविर में 39 लोगों ने रक्तदान किया. इस मौके चैंबर के महासचिव अनिल बैरोलिया, सचिव पवन यादव, समाजसेवी अरुण जैन, दीपशिखा सिंह, चंद्रवीर सिंह सहित रोटी बैंक की टीम, महिला विकास मंच की टीम सहित गणमान्य लोग मौजूद थे.