मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सभी ग्रुप का ब्लड उपलब्ध

जिले के मरीजों को अब होल ब्लड के अलावे प्लेटलेट्स, प्लाज्मा, सेल, पैक्टरेडब्लड सेल एवं क्रायो की सुविधा मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही मिल जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 10:04 PM

मधुबनी . जिले के मरीजों को अब होल ब्लड के अलावे प्लेटलेट्स, प्लाज्मा, सेल, पैक्टरेडब्लड सेल एवं क्रायो की सुविधा मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही मिल जायेगी. इसके लिए मरीजों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज सहित अन्य उच्च संस्थानों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निदेशक तौसिफ अहमद ने कहा है कि कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट में सभी ग्रूप का ब्लड उपलब्ध रहता है. निदेशक ने कहा कि ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन इकाई में होल ब्लड के अलावे प्लेटलेट्स, प्लाज्मा, सेल, पैक्टरेडब्लड सेल एवं क्रायो की सुविधा उपलब्ध है. मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए सभी ग्रूप के ब्लड के साथ ही डेंगू बीमारी के कारण मरीजों के प्लेटलेट्स अचानक काम हो जाने का भी सफलतापूर्वक इलाज किया जाता है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्लेटलेट्स भी उपलब्ध है. ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ. काशिफ सिद्दीकी ने कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल में ब्लड के बदले में ब्लड देने की सुविधा भी उपलब्ध है. अस्पताल प्रशासन द्वारा समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version