कोसी नदी में नाव पलटी, बाल बाल बचे दर्जनों लोग
भेजा थाना क्षेत्र के बसीपट्टी गांव में रविवार को कोसी नदी में यात्रियों से भरी सरकारी नाव पलट गई. हालांकि नाव पर सवार लोग बाल- बाल बच गए.
मधेपुर . भेजा थाना क्षेत्र के बसीपट्टी गांव में रविवार को कोसी नदी में यात्रियों से भरी सरकारी नाव पलट गई. हालांकि नाव पर सवार लोग बाल- बाल बच गए. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जिस समय यह घटना हुई उस समय नाव पर दर्जनों लोग सवार थे. जिसमे महिलाओं की संख्या ज्यादा थी. जानकारी के अनुसार नाव पर बसीपत्ती गांव के दर्जनों लोग नाव पर सवार होकर नदी के पर धान रोपनी के लिए जा रहे थे. नाव के कुछ दूर जाने पर नदी में अचानक नाव डूब गई. नाव डूबते ही नाव पर सवार लोगो में चीख पुकार मच गई. हालांकि घटना होते ही गांव के सैकड़ों लोग नदी किनारे पहुंच गए. कई लोग तैर कर नदी से बाहर निकल गए. तो कई लोगों को गांव के लोगो ने तैर कर बचाया. घटना की पुष्टि मधेपुर के अंचल अधिकारी नीतीश कुमार ने की है. उन्होंने बताया की घाट के सरकारी नाविक हसमत से इस घटना के बाबत जानकारी मांगी जा रही है. तत्पश्चात आगे की करवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है