राजनगर के महिनाथपुर में अज्ञात महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका
राजनगर थाना क्षेत्र के महिनाथपुर गांव स्थित लोहिया कर्पूरी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी फॉर सोशल चेंजेज परिसर में शनिवार को एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. महिला की हत्या की खबर सुनते ही आसपास के सैकड़ों लोग वहां जमा हो गए.
मधुबनी. राजनगर थाना क्षेत्र के महिनाथपुर गांव स्थित लोहिया कर्पूरी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी फॉर सोशल चेंजेज परिसर में शनिवार को एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. महिला की हत्या की खबर सुनते ही आसपास के सैकड़ों लोग वहां जमा हो गए. लोहिया कपूरी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी फॉर सोशल चेंज में खानसामा का काम कर रहे बिंदेश्वर मंडल ने पुलिस को इस संबंध में फोन कर जानकारी दी. राजनगर थानाध्यक्ष सचिन कुमार शनिवार की दोपहर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी. बाद में खजौली सर्किल के डीएसपी मनोज कुमार एवं इंस्पेक्टर अभय कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू की. जांच के क्रम में जिस टूटे-फूटे घर में महिला का शव मिला है उसके पास के झाड़ी में दो-तीन पुस्तक एवं एक आई कार्ड फेंका हुआ बरामद किया गया है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार महिला की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को जलाने का भी प्रयास किया गया. ताकि शव की पहचान न हो सके. सर्किल डीएसपी मनोज कुमार ने कहा है कि महिला की पहचान नहीं हो पायी है. तीन-चार दिन पूर्व हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया गया है. पास में ही एक आई कार्ड व कुछ पुस्तक मिला है. घटनास्थल से बरामद आई कार्ड की पहचान चार-पांच दिन पूर्व सकरी थाना में मिसिंग एक लड़की के रूप में हुई है. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. शव की पहचान होने के बाद ही मृतका के संबंध में कोई जानकारी मिल सकती है. डीएसपी ने कहा कि मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.