पुस्तक मेला व प्रज्ञा पुराण कथा वाचन की हुई शुरुआत

गायत्री परिवार की ओर से शनिवार को कलश शोभायात्रा निकालकर सात दिवसीय विराट पुस्तक मेला एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा वाचन का शुभारंभ किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 9:26 PM

मधुबनी. गायत्री परिवार की ओर से शनिवार को कलश शोभायात्रा निकालकर सात दिवसीय विराट पुस्तक मेला एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा वाचन का शुभारंभ किया गया. नगर निगम के मेयर अरुण राय ने देव पूजन, कलश पूजन कर कन्याओं के सिर कलश रखकर कलश यात्रा एवं पुस्तक मेला का शुभारंभ किया. संध्याकालीन सत्र में पावन प्रज्ञा पुराण कथा का शुभारंभ सदर एसडीओ अश्विनी कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. गायत्री परिवार द्वारा आयोजित पुस्तक मेला परिवार के संस्थापक वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा लिखित 3200 पुस्तकों से की गयी थी. गुरुजी श्रीराम शर्मा ने गायत्री रूपी अमृत का लाभ जन जन को दिलाने व सबों के उद्धार के निमित्त विचार क्रांति अभियान की शुरुआत की थी. जिसकी मशाल आगे बढ़ती जा रही है. गायत्री परिवार मधुबनी के प्रबंध ट्रस्टी विमल कुमार सिंह ने अध्यात्म एवं विज्ञान के समन्वय पर विस्तृत चर्चा करते हुए आने वाले वर्षों की समस्याओं का निदान बताया. उन्होंने कहा कहा कि पुस्तक मेला एक सप्ताह तक चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version