17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : डॉ सतीरमन झा रचित ”उद्यान स्मृति तर्पण” नामक पुस्तक का हुआ लोकार्पण

डॉ सतीरमन झा द्वारा रचित पुस्तक 'उद्यान (उजान) स्मृति दर्पण' नाम के पुस्तक का लोकार्पण किया गया.

झंझारपुर. प्रखंड के लालगंज पैटघाट स्थित यदुनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय पर किरण मैथिलि साहित्य शोध संस्थान उजान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉ सतीरमन झा द्वारा रचित पुस्तक ””””उद्यान (उजान) स्मृति दर्पण”””” नाम के पुस्तक का लोकार्पण किया गया. जगदीश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत संस्थापक कांचीनाथ झा किरण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई. मुख्य अतिथि संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति शशिनाथ झा, विशिष्ट अतिथि कथाकार अशोक झा की उपस्थिति में कार्यक्रम में विद्वानो ने लोकार्पित पुस्तक व रचयिता पर अपने अपने विचार रखा. मुख्य अतिथि ने कहा कि उद्यान स्मृति दर्पण नाम के इस पुस्तक में यहां गांव के 17 वीं शताब्दी से वर्तमान स्थिति के लगभग 100 विभिन्न शासक, विद्वान, विभिन्न कलाकार, प्रख्यात पत्रकार, प्रसिद्ध प्रशासक, राजनीतिक, चिकित्सक, पदाधिकारी आदि लोगों के सर्वांगीण परिचय मैथिली भाषा में प्रस्तुत किया गया है. कथाकार अशोक कुमार झा ने कहा कि किरण मैथिलि साहित्य शोध संस्थान उजान से प्रकाशित पुस्तक संस्कृत भाषा के विद्वान प्रो. डॉ सतीरमन झा द्वारा संस्कृत, मैथिली, हिंदी भाषा में अब 21 पुस्तक का हो गया. इससे पहले मुख्य अतिथि को शंकर श्रीनिवास के द्वारा से सम्मानित किया गया. वहीं विशिष्ट अतिथि को केदारनाथ झा के द्वारा सम्मानित किया गया. संस्थान के अध्यक्ष इंद्रनाथ झा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं यदुनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय के अध्यक्ष सह किरण मैथिली साहित्य शोध उजान के उपाध्यक्ष अशर्फी कामत स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम में भैरवेश्वर झा, डॉ अमृत नाथ झा, डॉ अखिलेश्वर झा, अमर कुमार झा, शैलेंद्र आनंद, लखन जी चौधरी, अनुराग मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें