बॉर्डर का अधिकारियों ने जायजा लिया
स्थानीय प्रशासन ने इंडो-नेपाल बॉर्डर का जायजा लिया.
बासोपट्टी . झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के बासोपट्टी प्रखंड में स्थानीय प्रशासन ने इंडो-नेपाल बॉर्डर का जायजा लिया. बीडीओ अजीत कुमार, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, सीओ पूजा कुमारी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने बॉर्डर पर आवश्यक बिंदुओ पर दिशा निर्देश दिया. मौके पर सेक्टर कर्मी भी मौजूद थे. भारत-नेपाल सीमा पर दुहबी बाजार, महिनाथपुर, छतौनी समेत अन्य सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों में लोकसभा चुनाव को लेकर हर गतिविधियों का जायजा लिया. कई अहम बिंदुओ पर खास निगरानी रखी जा रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कई गांव हैं. जिसको लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है. सीमा से सटे गांवों में प्रशासन काफी सजग है. लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग एवं भयमुक्त कराने को लेकर स्थानीय कर्मी को विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिया है. मौके पर एसआई मधु कुमार सिंह, राजकिशोर कुंवर, पीएसआई प्रिया कुमारी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. अधिकारियों की टीम ने इंडो-बॉर्डर नेपाल सीमा सहित बासोपट्टी बाजार एवं अन्य जगहों होते हुए विभिन्न पंचायतों का जायजा लिया है. झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर प्रशासनिक हलचल बढ़ गई है. अधिकारियों द्वारा लगातार मतदान केंद्रों का भी जायजा लिया जा रहा है.