Madhubani News. नियंत्रण कक्ष का दोनों नंबर ऑफ, खराब मोबाइल में लगा था सीम

जिला अग्निशमन विभाग द्वारा तत्काल राहत उपलब्ध कराने के सारे दावे रविवार को विफल साबित हो गया. आलम यह रहा कि अग्निशमन पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा तीन दिन पूर्व गुरुवार को जारी किया गया नियंत्रण कक्ष का दोनों नंबर 7485805832, 7485805833 स्वीच ऑफ रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 9:54 PM

Madhubani News. मधुबनी. जिला में दुर्गा पूजा के अवसर पर अग्नि से सुरक्षा व बचाव को लेकर जिला अग्निशमन विभाग द्वारा तत्काल राहत उपलब्ध कराने के सारे दावे रविवार को विफल साबित हो गया. आलम यह रहा कि अग्निशमन पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा तीन दिन पूर्व गुरुवार को जारी किया गया नियंत्रण कक्ष का दोनों नंबर 7485805832, 7485805833 स्वीच ऑफ रहा. लोग आग लगने पर जारी नंबर पर फोन पर फोन करते रहे पर आग बुझ जाने तक (समाचार लिखे जाने तक नंबर ऑन नहीं हो सका). बाद में विभाग के अधिकारी संजय कुमार के मोबाइल पर आग लगने की जानकारी दी गयी. जिसके बाद आग बुझाने के लिये गाड़ी को भेजा गया. बताया जा रहा है कि जो नंबर नियंत्रण कक्ष का जारी किया गया था वह मोबाइल ही खराब था. यानि की नियंत्रण कक्ष का जो नंबर जारी किया गया था, वह सीम खराब मोबाइल में लगा था. जानकारी के अनुसार अग्निशमन पदाधिकारी संजय कुमार ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर संभावित आग लगी की घटना पर काबू पाने के लिये जिले के पांचों अनुमंडल क्षेत्र के अग्निशमन पदाधिकारी का मोबाइल नंबर जारी किया था. जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने कहा था कि कहीं भी आग लगने की स्थिति में संबंधित अनुमंडल के अग्निशमन पदाधिकारी को मोबाइल कर जानकारी देने पर तत्काल अग्निशमन की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच जाएगी. पर रविवार को जब रहिका थाना के जीवछ चौक के नजदीक मोमबत्ती फैक्ट्री में आग लगी तो स्थानीय लोगों द्वारा जिला अग्निशमन के नियंत्रण कक्ष के दो मोबाइल नंबर पर फ़ोन करते रहे पर दोनों नंबर स्विच ऑफ पाया गया. रहिका से पहले पहुंची गाड़ी अगलगी के आधा घंटे बाद रहिका थाना से एक छोटी अग्निशमन की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचा. बाद में नगर थाना पर फोन करने पर जिला मुख्यालय से बड़ी गाड़ी घटना के एक घंटा बाद घटना स्थल पर पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. जबकि जिला मुख्यालय से जीवछ चौक महज 10 से 15 मिनट का रास्ता है. मोबाइल में खराबी इस संबंध में जिला अग्निशमन पदाधिकारी संजय कुमार ने पहले तो बताया बताया कि वे पता कर रहे हैं कि मोबाइल स्विच ऑफ क्यों था. बाद में संजय कुमार ने कहा कि मोबाइल स्विच ऑफ का कारण मोबाइल में खराबी है. शाम तक नये मोबाइल में सिम को लगाकर चालू किया जाएगा. अग्नि शमन पदाधिकारी ने जारी किया नंबर जिला अग्निशमन पदाधिकारी संजय कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि थोड़ी सी सावधानी बरतकर अगलगी की घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने कहा है कि पूजा पंडाल में अग्नि सुरक्षा को लेकर अग्निशमन के उपाय के लिए बालू से भरा बैग, फायर एग्जिट आदि की व्यवस्था रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version