Bihar News: मधुबनी के हरलाखी थाना क्षेत्र के उमगांव में लोडेड कट्टा के साथ रील बनाने के दौरान गोली चलने से एक किशोर की मौत हो गयी. उसकी पहचान उमगांव के सहदेव गुप्ता उर्फ बौका के पुत्र इंदल कुमार (14) के रूप में हुई है. घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. उसके साथ हरिने गांव का भी एक किशोर वीडियो शूट करने में शामिल था. वह भी घटनास्थल से फरार हो गया. घटना सोमवार दिन के करीब साढ़े तीन बजे की बतायी जा रही है.
तीन दोस्त छत पर लोडेड कट्टा के साथ बना रहे थे वीडियो
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक अपने घर की छत पर एक कमरे में दो दोस्तों के साथ हाथ में कट्टा लेकर मोबाइल से वीडियो शूट कर रहा था. इसी दौरान पिस्टल से गोली फायरिंग हो गयी. गोली सीधे इंदल को जा लगी. वह बुरी तरह से घायल हो गया. गोली की आवाज सुनकर आरोपी युवक के माता-पिता पहुंचे. आसपास के लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गयी. स्थानीय लोगों ने इंदल को उमगांव के सीएचसी में भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सक ने उसे मधुबनी रेफर कर दिया. मधुबनी से भी उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: क्या सच में बंद होगा भूमि सर्वे का काम? अधिकारियों ने सब कुछ किया साफ
आक्रोशित लोगों ने पुलिस को बनाया बंधक
सूचना मिलते ही हरलाखी थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी, अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, एसआइ शत्रुध्न पासवान, पीएसआइ मनीष कुमार, पीएसआइ सीमा कुमारी सशस्त्र बल के साथ पहुंचे. घटना की जांच में जुट गए. पुलिस छत के ऊपर वाले कमरे में पहुंची. वहां से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया. इसी दौरान परिजनों को सूचना मिली कि रास्ते में ही इंदल साह की मौत हो गयी है. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने घर में बाहर से ताला लगाकर पुलिस को छत पर ही बंधक बना दिया. एक घंटे के बाद बासोपट्टी व साहरघाट थाने की पुलिस पहुंची. फिर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर ताला खुलवाया गया. तब पुलिस नीचे आ पायी. थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने बताया कि पूछताछ के लिए तत्काल आरोपी युवक के पिता और मां को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस घटना की गहन जांच पड़ताल कर रही है.
इस वीडियो को भी देखें: यूपी से बुलाए जा रहे कैथी लिपि के जानकार