पलिवार गांव के दो बूथ पर मतदान का बहिष्कार

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के राजनगर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के पलिवार गांव के मतदाताओं ने अपनी मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया.

By Prabhat Khabar Print | May 7, 2024 10:22 PM

मधुबनी. झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के राजनगर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के पलिवार गांव के मतदाताओं ने अपनी मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय पलिवार गांव में भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतज़ाम किये गये थे. केंद्रीय बलों एवं बिहार पुलिस के भारी व्यवस्था के बीच मतदान केंद्र संख्या 117 एवं 118 पर दिन के 10 बजे सुरक्षा बल के अलावा मतदान कर्मी ही मौजूद थे. मुकदमा होने से नाराज थे ग्रामीण पलिवार गांव में वोट का बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों में प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों का कहना था कि पिछले साल नगर निगम के चुनाव में प्रशासन द्वारा निहत्थे ग्रामीणों को खदेड़ खदेड़ एवं घर में घुसकर पीटा गया था. प्रशासन द्वारा 13 नामजद एवं 100 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा किया किया. यह अन्याय हुआ था. ग्रामीण आज भी उस मुकदमे को झेल रहे हैं. बाद में पलिवार गांव में वोट बहिष्कार की जानकारी मिलते ही डीएम अरविंद कुमार वर्मा पलिवार गांव पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों की बात को सुनकर कुछ आश्वासन दिया. वोटरों को समझाया. इसके बाद मतदान करने कुछ लोग मतदान केंद्र तक आये दिन के दो बजे उन दोनों मतदान केंद्र पर 114 मत पड़े थे. धीरे धीरे मतदान की प्रक्रिया जारी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version