30 केंद्रों पर होगी बीपीएससी की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग की एकीकृत 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा जिले के 30 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी की संयुक्त परीक्षा एकल पाली में 12 बजे से दो बजे दिन तक आयोजित होगी.
मधुबनी. बिहार लोक सेवा आयोग की एकीकृत 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा जिले के 30 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी की संयुक्त परीक्षा एकल पाली में 12 बजे से दो बजे दिन तक आयोजित होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कई निर्देश दिए हैं. डीएम ने सभी परीक्षा केंद्रों पर कमरे में मोबाइल जैमर, सीसीटीवी कैमरा व बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की व्यवस्था करने, प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर फर्नीचर, दीवाल घड़ी की व्यवस्था करने के संबंध में निर्देश दिया है. वहीं सदर अनुमंडल क्षेत्र में बीपीएससी परीक्षा के लिए 20 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जबकि झंझारपुर अनुमंडल में 10 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. सदर अनुमंडल के परीक्षा केंद्रों में आरके कॉलेज सप्ता, जेएन कॉलेज, जेएमडीपीएल महिला कॉलेज, अमीर हसन शकूर अहमद कॉलेज, डीएनवाइ कॉलेज, एमटीटीसी बसुआरा, एसएनएसडीएनजी वाटसन प्लस टू उच्च विद्यालय, जीएमएसएस प्लस टू हाई स्कूल, शिवगंगा गर्ल्स प्लस टू हाई स्कूल, रीजनल सेकेंडरी स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल, पोल स्टार स्कूल, एलएनजीआरएस प्रोजेक्ट प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल राजनगर, रामेश्वर प्लस टू हाई स्कूल राज नगर, एसके प्लस टू उच्च विद्यालय पंडौल, अनूप लाल प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल ब्रह्मोतरा, प्लस टू मनमोहन हाई स्कूल रामपट्टी, रामा प्रसाद दत्त जनता प्लस टू उच्च विद्यालय जितवारपुर, प्लस टू हाई स्कूल रहिका एवं टेकनाथ प्लस टू हाई स्कूल कपिलेश्वरस्थान में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहीं झंझारपुर अनुमंडल में बनाए गए 10 परीक्षा केंद्रों में केजरीवाल प्लस टू हाई स्कूल झंझारपुर, एमपीटी प्लस टू हाई स्कूल बेहट झंझारपुर, प्लस टू पार्वती लक्ष्मी कन्या हाई स्कूल झंझारपुर, पीएल महिला इंटर कॉलेज झंझारपुर, ललित नारायण जनता कॉलेज झंझारपुर, पीएलएम कॉलेज वार्ड नंबर 5 नगर परिषद झंझारपुर, डॉन बॉस्को कन्वेंट स्कूल रेलवे स्टेशन रोड बेहट, बीएन झा डॉन बॉस्को कन्वेंट स्कूल कन्हौली झंझारपुर, बीएन झा डीएवी पब्लिक स्कूल झंझारपुर, एमएन झा डीएवी पब्लिक स्कूल झंझारपुर, सेक्रेड मिशन स्कूल बेहट परीक्षा केंद्र बनाएं गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है