मधुबनी में सैकड़ों लोगों से भरी नाव कोसी नदी में पलटी, क्षमता से अधिक लोग थे सवार…

Breaking News: इस वक्त एक बड़ी ख़बर मधुबनी से आ रही है जहां बड़ा नाव हादसा हुआ है. कोसी नदी में ओवरलोडेड नाव पलट गयी है. इस घटना के बाद इलाके में चीख पुकार, हाहाकार मचने लगा.

By Abhinandan Pandey | July 28, 2024 3:48 PM
an image

Breaking News: इस वक्त एक बड़ी ख़बर मधुबनी से आ रही है जहां बड़ा नाव हादसा हुआ है. कोसी नदी में ओवरलोडेड नाव पलट गयी है. इस घटना के बाद इलाके में चीख पुकार, हाहाकार मचने लगा. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों का जुटान हो गया है. सभी लोग एक दूसरे को बचाने में लगे हुए हैं.

ये हादसा मधुबनी के भेजा थाना क्षेत्र के कोसी दियारा के बासीपट्टी गांव के पास की बताई जा रही है. जहां नाव कोसी नदी में पलट गई है. बताया जा रहा है कि इस नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे. हालांकि, इस हादसे में किसी जानमाल की क्षति नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: पत्नी की रोक-टोक, सवाल-जवाब से तंग था पति, पत्नी की हत्या कर छिपा दी थी ईंट, स्निफर डॉग ”हीरा” ने खोज निकाला…

ये भी पढ़ें: मधुबनी में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही जांच, प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का मामला…

स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर बचाई जान

बता दें कि नाव पर सवार होकर सैकड़ों लोग बधार में धान रोपने जा रहे थे. इसी क्रम में ओवरलोडेड नाव पलट गई. इस घटना की जानकारी जैसे गांव में फैली ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों की मदद से फंसे लोगों को नदी से बाहर निकाला गया. अभी भी कई लोग अपने घर वालों को ढूंढने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई है. जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

हिजबुल्लाह ने इजराइल के फुटबॉल मैदान पर दागे एक के बाद एक रॉकेट

Exit mobile version