16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में नहाने के गये भाई- बहन की डूबने से मौत

रुद्रपुर थाना क्षेत्र के रखबाड़ी गौशाला के निकट एक तालाब में नहाने के दौरान दो बच्चे की मौत हो गई.

अंधराठाढ़ी. रुद्रपुर थाना क्षेत्र के रखबाड़ी गौशाला के निकट एक तालाब में नहाने के दौरान दो बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चा शंभु मंडल के पुत्र राघव कुमार छह वर्ष और रंजना कुमारी आठ वर्ष बताया गया है. पुलिस दोनों बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. घटना शुक्रवार की है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह में दोनों बच्चा बगल के तालाब में नहाने चले गये थे. जहां गहरे पानी में चले जाने से डूब गये. मृतक बच्चा दो भाई और दो बहन है. बच्ची रंजना कुमारी पंद्रह दिन पहले ही महरैल मामा के यहां से अपने घर आई हुई थी. सुबह में मृतक की मां घास लाने बधार गयी थी. बधार से मां जब घर पर आई तो बच्चे को नहीं देखकर इधर-उधर खोजने लगी. आस- पड़ोस के लोग भी बच्चों को खोज रहे थे. गांव के ही एक महिला तालाब में नहाने गई. जहां उसके पैर में बच्ची का शव टकराया. उसके बाद उसे तालाब से बाहर निकाला. दूसरे बच्चे को भी उसी तालाब से बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ मृतक के घर पर जुट गई. मां व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रूद्रपुर थानाध्यक्ष आयशा कुमारी ने कहा कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें