Madhubani News. कोलकाता में बीएसएफ में तैनात जवान की हार्ट अटैक से मौत

कोलकाता में बीएसएफ में तैनात जवान बेनीपट्टी प्रखंड के ब्रह्मपुरा गांव के वार्ड 2 निवासी रामाशीष साह 58 वर्ष का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 10:01 PM
an image

Madhubani News. बेनीपट्टी. कोलकाता में बीएसएफ में तैनात जवान बेनीपट्टी प्रखंड के ब्रह्मपुरा गांव के वार्ड 2 निवासी रामाशीष साह 58 वर्ष का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. जिसके बाद बीएसएफ के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में करीब एक दर्जन बीएसएफ जवानों की सुरक्षा में शुक्रवार की सुबह मृतक जवान रामाशीष साह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ब्रह्मपुरा लाया गया. जहां कोलकाता से आये बीएसएफ के जवानों ने हवा में 36 राउंड फायरिंग कर उन्हें सलामी व अंतिम विदाई दी. तत्पश्चात सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. बताया जा रहा है कि दिवंगत जवान कोलकाता के मालदह पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर कैंटीन में बतौर कुकर कॉन्स्टेबल के पद पर पदस्थापित थे. बुधवार को दिल का दौड़ा पड़ने से उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद इलाज के लिये उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गुरुवार को उनका निधन हो गया. उनके निधन की सूचना उनके परिजनों को दी गई. शुक्रवार को बीएसएफ के इंस्पेक्टर धमेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शव को उनके पैतृक गांव लाया गया. बीएसएफ जवान के निधन की खबर फैलते ही परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक जवान अपने पीछे दो पुत्र समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. काफी संख्या में ग्रामीणों ने उन्हें अंतिम विदाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version