बीएसएनएल कंज्यूमर को फास्ट स्पीड डेटा की मिलेगी सुविधा

बीएसएनएल अपने कंज्यूमर को कनेक्टिविटी एवं फास्ट स्पीड डेटा उपलब्ध कराने के लिए बीटीएस एक्सचेंज को नई-नई तकनीक से जोड़ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 9:16 PM

मधुबनी. बीएसएनएल अपने कंज्यूमर को कनेक्टिविटी एवं फास्ट स्पीड डेटा उपलब्ध कराने के लिए बीटीएस एक्सचेंज को नई-नई तकनीक से जोड़ रही है. टीडीएम सुमन कुमार झा ने कहा कि जिला में चौबीस बीटीएस एफटीटीएच एक्सचेंज में बैंडविथ बढ़ाने के लिए मान एमपीएलएस एक्सेस एंड एग्रीगेशन नेटवर्क) इक्विपमेंट लगाने की स्वीकृति मिल गई है. मान इक्विपमेंट दरभंगा कमिश्नरी के मधुबनी जिले में प्रथम चरण में लगाया जाएगा. इसके लगने व बैंडविथ बढ़ने से एफटीटीएच कनेक्शन एवं मोबाईल बीटीएस की स्पीड बढ़ जाएगी. इससे कंज्यूमर को अच्छे स्पीड में डाटा उपलब्ध होगा. जिले के 24 बीटीएस एक्सचेंज में मान इक्विपमेंट को लगाया जाना है. इनमें मधुबनी, सकरी, बेनीपट्टी, झंझारपुर, खुटौना, फुलपरास, बाहुबरही, राजनगर, खजौली, जयनगर, खाजेडीह, लदनियां, कलुआही, बासोपट्टी, औंसी, साहरघाट, मधवापुर, मधेपुर, जयनगर, निर्मली, अंधराठाढ़ी, हररी एवं लौकही बीटीएस एक्सचेंज शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version