388 पंचायतों से जुड़ेगा बीएसएनएल का एफटीटीएच नेटवर्क
बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिये खुशखबरी है. आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं को अन्य कंपनियों के नेटवर्क से फास्ट स्पीड डेटा उपलब्ध हो सकेगा. इस दिशा में बीएसएनएल ने पहल शुरु कर दिया है.
मधुबनी: बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिये खुशखबरी है. आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं को अन्य कंपनियों के नेटवर्क से फास्ट स्पीड डेटा उपलब्ध हो सकेगा. इस दिशा में बीएसएनएल ने पहल शुरु कर दिया है. बीएसएनएल अपने कंज्यूमर को कनेक्टिविटी एवं फास्ट स्पीड डेटा उपलब्ध कराने के मुहिम में जुट गयी है.
बीएसएनएल कनेक्शन लिए फाइबर पहुंचाजिला के सभी पंचायतों को रिंग रुट पर बीएसएनएल के एफटीटीएच (फाइबर टू होम नेट वर्क) कनेक्शन से जोड़ा जा रहा है. बीएसएनएल के टीडीएम सुमन कुमार झा ने बताया कि जिला के सभी 388 पंचायतों में बीएसएनएल कनेक्शन लिए फाइबर पंहुच चुका है. भारत सरकार की इस योजना के तहत जिला के हर पंचायत के हर गांव में आवश्कतानुसार एफटीटीएच कनेक्शन लगाया जा रहा है. इसके लिए सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है. जिला में 310 ग्राम पंचायतों में एफटीटीएच कनेक्टिविटी हो चुका है. शेष बचे ग्राम पंचायतों में एफटीटीएच ऑप्टिकल फाइबर लगाने के लिए कनेक्शन का कार्य शुरु किया जा रहा है. भारत सरकार की योजना हर पंचायत को बीएसएनएल के कॉल एवं नेट उपलब्ध कराने की है. बीएसएनएल अपने कंज्यूमर को कनेक्टिविटी एवं फास्ट स्पीड डेटा उपलब्ध कराने के लिए बीटीएस एक्सचेंज को नए नए तकनीक से जोड़ रही है. टीडीएम सुमन कुमार झा ने बताया कि जिला में चौबीस बीटीएस एफटीटीएच एक्सचेंज में बैंडविथ बढ़ाने के लिए मान एमपीएलएस एक्सेस एंड एग्रीगेशन नेटवर्क) इक्विपमेंट लगाने की स्वीकृति प्राप्त हो गई है .
इन बीटीएस एक्सचेंज में लगेगा मान इक्विपमेंट
जिला के 24 बीटीएस एक्सचेंज में मान इक्विपमेंट को लगाया जाना है. इनमें मधुबनी, सकरी, बेनीपट्टी, झंझारपुर, खुटौना, फुलपरास, बाहुबरही, राजनगर, खजौली, जयनगर, खाजेडीह, लदनियां,कलुआही, बासोपट्टी, औंसी, साहरघाट, मधवापुर, मधेपुर, जयनगर, निर्मली, अंधराठाढ़ी, हररी एवं लौकही बीटीएस एक्सचेंज शामिल है.
27 पीएचसी को एफटीटीएच व आरएफ से जोड़ा गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है