Madhubani News. बीएसएनएल ने बच्चों के बीच आयोजित की पेंटिंग प्रतियोगिता
भारत संचार निगम लिमिटेड कार्पोरेट कार्यालय नई दिल्ली के आदेश पर बीएसएनल द्वारा दो स्कूलों में 5 वर्ष से 10 वर्ष के बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
Madhubani News. मधुबनी. आगामी एक अक्टूबर को बीएसएनल डे मानने के लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. भारत संचार निगम लिमिटेड कार्पोरेट कार्यालय नई दिल्ली के आदेश पर बीएसएनल द्वारा दो स्कूलों में 5 वर्ष से 10 वर्ष के बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पेंटिंग प्रतियोगिता का थीम था स्मार्ट लर्निंग यूजिंग बीएसएनल भारत फाइबर. यह जानकारी देते हुए बीएसएनएल के जिला प्रचालन प्रमुख सुमन कुमार झा ने कहा कि रीजनल सेकेंडरी स्कूल व त्रिनिटी इंटरनेशनल स्कूल के 400 बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. विजेता तीन प्रतिभागी बच्चों को बीएसएनएल डे पर पुरस्कृत किया जाएगा. प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले बच्चे को बीएसएनएल द्वारा 1 साल तक, द्वितीय पुरस्कार पाने वाले बच्चे को 6 माह तक एवं तृतीय पुरस्कार पाने वाले बच्चे को तीन माह तक 599 फाइबर बेसिक प्लस (एफटीटीएच) प्लान के अंतर्गत मुफ्त में कनेक्शन दिया जाएगा. विद्यालयों में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता का निरीक्षण करने वालों में टीडीएम सुमन कुमार झा, एसडीई संजय कुमार झा, जेटीओ दीपक कुमार झा, राजेश कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है