Madhubani News. 1.13 करोड़ से जितवारपुर में बनेगा कलाकारों के लिए भवन
मिथिला पेंटिंग कलाकारों को सुविधा को लेकर प्रसिद्ध जितवारपुर गांव में पर्यटन विभाग द्वारा भवन बनाया जाएगा.
Madhubani News. मधुबनी. मिथिला पेंटिंग कलाकारों को सुविधा को लेकर प्रसिद्ध जितवारपुर गांव में पर्यटन विभाग द्वारा भवन बनाया जाएगा. बुधवार को उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र, मेयर अरुण राय विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, विधान परिषद सदस्य घनश्याम ठाकुर ने संयुक्त रुप से भवन का शिलान्यास किया. इस अवसर पर पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा कि जितवारपुर गांव मिथिला पेंटिंग को लेकर विश्व स्तर पर बिहार व मधुबनी जिला का मान बढ़ाया है. इस कला की सबसे बड़ी खासियत है कि इस कला से महिलाओं को स्वरोजगार का अवसर मिल रहा है. ऐसे में यहां के कलाकारों को सुविधा प्रदान करना सरकार और विभाग की प्रमुख काम में शामिल है. यहां के कलाकारों को हर प्रकार से सुविधा मुहैया कराया जायेगी. भवन बन जाने से एक ही छत के नीचे कई कलाकार जुट सकेंगे. जिससे इस कला को एक दूसरे तक सीखाने में भी सहूलियत होगी. वहीं मेयर अरुण राय ने कहा कि गांव के विकास को लेकर नगर निगम भी प्रयास कर रहा है. जल्द ही सशक्त स्थायी समिति में इसको लेकर सुझाव लिया जायेगा और कार्ययोजना तैयारी की जायेगी. निगम प्रशासन हर रुप से कलाकारों के साथ है. विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि जितवारपुर गांव के बच्चा – बच्चा इस कला से जुड़ा हुआ है. इस कला को अपना कर यहां की महिलाएं विश्व के कई देशों में परचम लहरा चुकी हैं. पर जिस प्रकार से यहां के कलाकारों के लिये सुविधा मिलना चाहिए वह नहीं मिल सका. पर अब मंत्री नीतीश मिश्रा ने इसको लेकर विशेष पहल की है यह सराहनीय है. विधान परिषद सदस्य घनश्याम ठाकुर ने कहा कि जितवारपुर में एक दर्जन कलाकारों को राज्य पुरस्कार मिला है. जबकि कई कलाकार को पद्मश्री,नेशनल अवॉर्ड पुरस्कार मिल चुका है. एक करोड़ 13 लाख से बनने वाले इस भवन में कलाकारों को बैठने के लिए सभी व्यवस्था की जाएगी. कलाकारों के अनुरोध पर भवन में पेंटिंग को बेचने को लेकर चार दुकान बनाने का आग्रह किया गया. इस पर मंत्री श्री मिश्र ने पर्यटन विभाग के कार्यपालक अभियंता को दुकान को लेकर भी निर्देश दिया. इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा, पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर झा, जीएम रमेश कुमार शर्मा, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कलाकार विभा देवी राज्य पुरस्कार प्राप्त कलाकार मोती देवी, आशा देवी, अमित कुमार झा, वार्ड पार्षद सुधीरा देवी, विश्वंभर झा,उमाकांत दत्त, मोहन झा, धर्मेंद्र झा, शिलानाथ झा, कृष्ण कांत झा,विमलेश कुमार झा,गंगा नाथ झा सहित कई कलाकारों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है