सड़क व नाले की जमीन पर निर्मित एक दर्जन झोपड़ी तोड़कर हटाया गया अतिक्रमण
नगर निगम ने सोमवार को शहर के हवाई अड्डा के समीप अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की.
मधुबनी . नगर निगम ने सोमवार को शहर के हवाई अड्डा के समीप अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. दर्जनों अवैध रूप से बने झोपड़ी तोड़कर अतक्रमण हटाया गया. वहीं नाले व सड़क की जमीन पर मकान से निकले छज्जे को तोड़ दिया गया. डीएम अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश पर नगर निगम के धावा दल ने शहर के निधि चौक से कदम चौक के बीच अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. अतिक्रमण हटाने के लिए निधि चौक पर नगर निगम के जेसीबी के पहुंचते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कुछ लोगों ने से स्वंय अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया. ऐसे लोगों को निगम कर्मियों की ओर से समय भी दी गई. वहीं जो लोग इस काम का विरोध करते दिखे उनके स्थाई अथवा अस्थाई संरचनाओं को पूरी तरह तोड़ दिया गया. अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई का नेतृत्व नगर निगम के स्वच्छता पदाधिकारी अमिताभ गुंजन व टाउन प्लानर अदनान अहमद कुमार ने की. तकरीबन 3 घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान सड़क व नाले की जमीन का अतिक्रमण करने वाले एक दर्जन से अधिक स्थाई अथवा अस्थाई संरचना को निगम के जेसीबी से तोड़ दी गयी. वहीं कुछ लोगों की ओर से इसका आंशिक विरोध भी किया गया. पुलिस की मौजूदगी में चल रहे इस अभियान का चारोंओर सराहना की जा रही है. अतिक्रमणकारियों को निगम कार्यालय की ओर से सड़क व नाले की जमीन पर बने सभी तरह के स्थाई व अस्थाई संरचनाओं को खाली करने के लिए नोटिस देने के साथ लगातार प्रचार किया जा रहा है. कार्रवाई नहीं होने के कारण अतिक्रमणकारी बेखबर थे. लोगों ने बताया कि हवाई अड्डा के समीप पहली बार इस तरह की बड़ी कार्रवाई की गई है धावा दल ने बताया कि अब किसी भी सूरत में सड़क व नाले की जमीन का अतिक्रमण करने वाले बख्से नहीं जाएंगे. साथ ही अतिक्रमण के दौरान होने वाले व्यय की वसूली भी अतिक्रमणकारियों से ही की जाएगी. सुरक्षाबलों की हुई तैनाती अतिक्रमण के खिलाफ इस कार्रवाई के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी. सोमवार को कार्रवाई के दौरान निगम कार्यालय में तैनात होमगार्ड के जवान के अलावे कई अन्य निगम कर्मी भी मौजूद रहे. वहीं नगर आयुक्त अनिल चौधरी अतिक्रमण हटाने की संपूर्ण कार्रवाई की पल-पल का अपडेट लेते रहे. उन्होंने किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत सूचना देने का निर्देश दिया था. 22 अक्टूबर को थाना चौक से शुरू होगा अभियान 22 अक्टूबर को थाना चौक से स्टेशन होते हुए गंगासागर चौक व टेलीफोन एक्सचेंज तक, 23 अक्टूबर को थाना चौक से बाटा चौक होते हुए शंकर चौक तक, 24 अक्टूबर को कोतवाली चौक से सिंघानिया चौक होते हुए दरगाह चौक तक, 25 अक्टूबर को थाना चौक से गिलेशन बाजार होते हुए गांधी चौक तक, 26 अक्टूबर को राघोनगर चौक से खादी ग्रामोद्योग होते हुए थाना चौक तक, 28 अक्टूबर को कोतवाली चौक से थाना चौक तक व 29 अक्टूबर को रेडक्रॉस रोड से अतिक्रमण खाली करने के लिए अभियान चलेगा. 12 सदस्यीय टीम धावा दल गठित नगर प्रबंधक राजमणि कुमार को धावा दल का नोडल अधिकारी बनाया गया है. इस टीम में 12 लोगों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिसमें स्वच्छता पदाधिकारी अमिताभ गुंजन, टाउन प्लानर मो. अदनान, अभियंता शुभम कुमार, सिटी मिशन मैनेजर आलोक मोहन मिश्रा, अमीन श्वेता कुमारी, मो. चांद, नंद किशोर मंडल, मो. इम्तियाज, मो. जहांगीर, गार्ड कमलेंद्र यादव, विश्वनाथ यादव व साहिल शामिल हैं. बाध डालने वालों पर दर्ज होगी प्राथमिकी नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने कहा है कि अतिक्रमण से पूरा शहर यातायात प्रभावित हो रही है. सड़क व नाले की जमीन पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में जो व्यवधान डालेंगे उन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है