Madhubani News. धनतेरस पर 100 करोड़ से अधिक का कारोबार

धनतेरस के मौके पर धन की जमकर बारिश हुई. सुबह से देर रात तक बाजार में धन की बरसात होती रही. खरीदारी सामान खरीदने में मशगूल रहे तो व्यापारी अधिक से अधिक ग्राहकों को अपने प्रतिष्ठान से सामान देने में व्यस्त रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 10:38 PM
an image

Madhubani News. मधुबनी. धनतेरस के मौके पर धन की जमकर बारिश हुई. सुबह से देर रात तक बाजार में धन की बरसात होती रही. खरीदारी सामान खरीदने में मशगूल रहे तो व्यापारी अधिक से अधिक ग्राहकों को अपने प्रतिष्ठान से सामान देने में व्यस्त रहे. लोगों ने जमकर खरीदारी की. बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही. महंगाई के बावजूद धन की बारिश हुई. शहर के बाटा चौक, चूड़ी बाजार, शंकर चौक, कोतवाली चौक, महिला कॉलेज रोड, बड़ी बाजार से लेकर तमाम सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही. मंगलवार को धनतेरस का पर्व धूमधाम से मनाया गया. ऑटोमोबाइल सेक्टर, सर्राफा बाजार, इलेक्ट्रॉनिक बाजार, मोबाइल की दुकान, बर्तन बाजार, मूर्ति की दुकान में लोगों की भीड़ लगी रही. बाजार में भीड़ का असर सड़कों पर भी नजर आया. दिनभर शहर की सड़कों पर जाम लगा रहा. अनुमान के मुताबिक जिले भर में धनतेरस को लेकर 100 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है. इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में जमकर हुई खरीदारी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर दिन भर लोगों की भीड़ लगी रही. हालांकि लोग पहले अपने सामानों के बुकिंग करा चुके थे. मनपसंद रंग एवं डिजाइन के सामान उपलब्ध थे. इस बार टीवी, वाशिंग मशीन, साउंड सेट, रेडियो, गीजर, आलमीरा आदि की खूब बिक्री हुई है. शहर में 30 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम है. अनुमान के मुताबिक धनतेरस पर करीब 5 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है. खूब बिके गणेश लक्ष्मी की मूर्ति लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खूब बिकी. इसबार बाजार में लोकल मेड के अलावा बंगाल की मूर्तियां उपलब्ध थी. सुंदर नक्काशी वाले बंगाल की मूर्तियां लोगों को लुभा रही थी. मुजफ्फरपुर व दरभंगा की मूर्तियां भी खूब बिकी. झाड़ू की खूब हुई बिक्री. बाजार में झाई की खूब बिक्री हुई. हर एक चौक चौराहों से लेकर दुकानों में झाडू उपलब्ध था. मान्यता है कि इस दिन अपने घर कोई नया सामान सोना-चांदी, बर्तन, झाडू आदि खरीद कर लाने से पूरे साल मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. यही वजह है कि लोग झाड़ू की खरीद निश्चित रूप से करते हैं. ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी. ऑटोमोबाइल सेक्टर की रफ्तार काफी तेज रही. दो चक्के, चार चक्के तथा ट्रैक्टरों की बिक्री जमकर हुई. अनुमान के मुताबिक ऑटोमोबाइल सेक्टर में ही करीब 30 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ. शिव शक्ति हीरो के एमडी साकेत महासेठ ने बताया कि हीरो की बाइक की बिक्री काफी हुई है. देर रात तक दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही. चार पहिए की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ लगी रही. बर्तन खरीदने के लिए घंटों करना पड़ा इंतजार धनतेरस पर प्रत्येक परिवार के लोग बर्तन की खरीद करते हैं. शहर के करीब 50 से अधिक बर्तन की दुकानें हैं. जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की. पीतल, तांबा, स्टील, अल्यूमिनियम के बर्तन की खूब बिक्री हई. वहीं प्रेशर कूकर भी खूब बिके. सोने व चांदी की चमक से रोशन रहा बाजार ज्वेलरी की दुकानों पर लोगों की भीड़ दिनभर लगी रही. रात के 10 बजे तक लोग दुकान पर पहुंचते रहे. सभी ज्वेलरी की दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. ऐसा माना जाता है कि धनतेरस पर सभी सोना और चांदी की ज्वेलरी जरूर खरीदते हैं. अनुमान के मुताबिक जिले में 8 करोड़ से अधिक की बिक्री हुई है. सर्राफा कारोबारी महादेव साह अमरनाथ प्रसाद ज्वेलर्स के अमरनाथ प्रसाद, सोनार ज्वेलरी के आकर्षण कुमार, महादेव साह भोलानाथ प्रसाद ज्वेलर्स के भोलानाथ प्रसाद, मां अंबे ज्वेलरी के टिंकू कसेरा आदि ने बताया कि लोगों ने चांदी के सिक्के, गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा, सोने के जेवर की खूब खरीदारी की है. बताया कि दुकान पर आए ग्राहकों ने हर प्रकार के जेवरात खरीदे है जिसके पास जिस हिसाब से पैसे थे उस हिसाब से जेवरात खरीदे हैं. ऑफर का उठाया लाभ धनतेरस के मौके पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा ऑफरों की धूम रही. महादेव साह अमरनाथ प्रसाद ज्वेलर्स के मालिक महादेव साह बताते हैं कि धनतेरस से पहले ही सोना चांदी एंव डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर बीस से तीस फीसदी तक का डिस्काउंट रहा. नये नये आकर्षक आभूषणों की लोगों ने खूब खरीदारी की. इसके लिये विशेष तौर पर तैयारी की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version