23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : प्रतिमा विसर्जन के दौरान पानी में डूबने से एनसीसी कैडेट की मौत

Madhubani News : देर शाम दुल्लीपट्टी से शिलानाथ मंदिर स्थित तालाब में राधा कृष्ण प्रतिमा विसर्जन करने लोग पहुंचे. इस दौरान प्रतिमा से दब कर एक युवक की मौत हो गई.

Madhubani News : जयनगर. थाना क्षेत्र के शिलानाथ मंदिर परिसर स्थित तालाब में गुरुवार की देर शाम दुल्लीपट्टी से शिलानाथ मंदिर स्थित तालाब में राधा कृष्ण प्रतिमा विसर्जन करने लोग पहुंचे. इस दौरान प्रतिमा से दब कर एक युवक की मौत हो गई. इसकी सूचना जयनगर थाना पुलिस को मिली.

सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सेलीबेली गांव के रोशन कुमार 22 वर्ष के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के माता सुली देवी और पिता राम जीवन महतो का रो-रोकर बुरा हाल है.

Madhubani News : परिवार को रोते देख मौजूद ग्रामीणों के भी आंख से आंसू छलक पड़े

मृतक के परिवार को रोते देख मौजूद ग्रामीणों के भी आंख से आंसू छलक पड़े. मृतक रोशन कुमार 4/34 बटालियन एनसीसी मधुबनी के अंतर्गत डीबी कॉलेज जयनगर में एनसीसी थर्ड ईयर का कैडेट हैं. इस संबंध में 34 बिहार बटालियन मधुबनी के कमांडिंग ऑफिसर नीतीन झा ने बताया कि रोशन कुमार की मौत कैंप में पैरेड या प्रशिक्षण के दौरान नहीं हुई हैं. यह सिविल प्रशासन का मामला है.

कैडेट के मौत के बाद अब इसका इनरोलमेंट को रद्द कर दिया जाएगा. इस बावत डीबी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी संजय पासवान ने बताया कि कैडेट का मौत प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हैं. मृतक रोशन कुमार का शव उनके पैतृक गांव सेलीबेली पहुंचते ही गांव में मातम छा गया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने जयनगर से दरभंगा राष्ट्रीय राज्य मार्ग 527 बी पर शव रखकर बांस बल्ला से मुख्य सड़क जाम कर दिया. जिसकी सूचना बासोपट्टी थाना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही बासोपट्टी, जयनगर, कलुआही तीनों थाना के पदाधिकारी के मौजूदगी में जयनगर अंचलाधिकारी कुमारी सुजाता के आश्वासन पर जाम को हटाया गया.

अंचलाधिकारी कुमारी सुजाता ने बताया कि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से मिलने वाली 4 लाख रुपए मुआवजे की राशि मृतक के परिजनों को दिया जाएगा. जिसके के लिए सभी कागजात तैयार करके जयनगर अंचलाधिकारी कार्यालय में जमा करने की बात कही.

अंचलाधिकारी ने कहा कि यह मामला बासोपट्टी अंचल क्षेत्र का हैं. लेकिन यह घटना स्थल जयनगर अंचल क्षेत्र में हुई हैं. इसलिए यह कागजात मेरे द्वारा बासोपट्टी अंचलाधिकारी को मुआवजे के लिए भेज दिया जायेगा.

Madhubani News in Hindi : click here

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें