29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैयतों के मुआवजा के लिए शिविर का हुआ आयोजन

भारत माला परियोजना पैकेज-1 सेक्शन 2 के तहत अर्जित भूमि व सरंचना के मुआवजे के लिए भू-अर्जन विभाग द्वारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया

मधवापुर. भारत माला परियोजना पैकेज-1 सेक्शन 2 के तहत अर्जित भूमि व सरंचना के मुआवजे के लिए भू-अर्जन विभाग द्वारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान दर्जनों संबंधित भू धारकों ने मुआवजा प्राप्त करने के लिए शिविर में पहुंचकर वांछित कागजात की तैयारी में जुटे थे. भू अर्जन विभाग के कर्मियों ने अनुसार रहिका से साहरघाट तक भारत माला परियोजना के तहत सड़क निर्माण हेतु मधवापुर प्रखंड के लोमा, साहरघाट, बसबरिया व सलेमपुर मौजा के रैयतों की जमीन अधिग्रहण किया गया है. जिसके मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया शुरू है, जो रैयत अभी तक मुआवजा से वंचित है वे लोग एलपीसी, लगान रसीद, बंध पत्र, शपथ पत्र, बैंक पासबुक की छाया प्रति, आधार कार्ड के साथ शिविर में आवेदन कर सकते है. खबर प्रेषण तक चार रैयतों का कार्य भुगतान के लिए पूर्ण हो चुका था. बांकी रैय्यत प्रक्रिया में लगे थे. शिविर में अंचलाधिकारी नीलेश कुमार, भू अर्जन के कानूनगो विजय कुमार, आनंद कुमार, संतोष कुमार, कमलेश कुमार सिंह, नवनीत भारद्वाज, बसंत कुमार सिन्हा सहित कई कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें