Loading election data...

विश्व रक्तदान दिवस पर मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगा शिविर

विश्व रक्दाता दिवस के अवसर पर मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:28 PM

मधुबनी. विश्व रक्दाता दिवस के अवसर पर मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन सांसद सह मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चेयरमैन डॉ. फैयाज अहमद ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचर्य डॉ साजिद हुसैन, अस्पताल के अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश गिरी, डॉ. धीरज महासेठ, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ बिंदेश्वर महतो के साथ अन्य लोग मौजूद थे. शिविर में कॉलेज के छात्र सहित कई चिकित्सकों ने रक्तदान किया. डॉ. अनिल कुमार, डॉ. धीरज महासेठ, डॉ. जफरुल और मेडिकल, नर्सिंग के छात्रों ने भी रक्तदान किया. रक्तदान शिविर के उदघाटन के अवसर पर चैयरमैन डॉ. फैयाज अहमद ने सभी रक्त दाता को धन्यवाद देते हुए कहा कि रक्तदान करने से बड़ा धर्म और कोई नही हो सकता है. जब किसी मानव को रक्त की जरूरत होती है तो आपलोगो द्वारा दान किए गए रक्त से जान बच जाती है. उन्होंने कहा कि सड़क पर जब किसी व्यक्ति की दुर्घटना हो जाती है तो किसी भी अस्पताल में पहले रक्त की मांग की जाती है. उस समय में लोगों को पता चलता है कि रक्त का क्या महत्व है. इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक आसिफ अहमद ने कहा कि रक्त सबसे अनमोल उपहारों में से एक है. जो कोई दूसरे को दे सकता है. किसी व्यक्ति के जीवित रहने के लिए रक्त बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन महीने में रक्त दान करना चाहिए. इस अवसर पर अस्पताल के सभी चिकित्सक व कर्मी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version