Madhubani News हरभंगा मक्कहरी मुसहरी में डायरिया के रोकथाम को कैंप का आयोजन
प्रखंड के हरभंगा मक्कहरी मुसहरी में डायरिया रोकथाम के लिए शुक्रवार को कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में डॉ. ललित झा, आशा एवं ऑफिस कर्मी मौजूद थे.
लखनौर . प्रखंड के हरभंगा मक्कहरी मुसहरी में डायरिया रोकथाम के लिए शुक्रवार को कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में डॉ. ललित झा, आशा एवं ऑफिस कर्मी मौजूद थे. सुबह 10 बजे से कैंप लगाया गया. दोपहर तक 26 मरीज का उपचार किया गया. जिसमें सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित मरीज आये थे. एक भी डायरिया का मरीज नहीं आया. सभी पीड़ितों का इलाज कर दवा उपलब्ध कराया गया. कैंप में चिकित्सक उपचार कराने आये मरीजों को साफ सफाई पर ध्यान देने की कही. साथ ही पेयजल साफ रखने व ढ़क कर रखने की सलाह दी. दवा समय से लेने को कहा. डॉ. ललित ने कहा कि बाहरी खाने की वस्तु न खायें. साफ एवं स्वच्छ जल का सेवन करें. उबला हुआ जल का सेवन करें. टायलेट से आने के बाद हाथ की सफाई करें. बाहरी तला भोजन का सेवन न करें. अच्छी तरह से पका हुआ खाना खायें. चाय, कॉफी का सेवन न करें. मौके पर मुखिया शंकर प्रसाद एवं दर्जनों ग्रामीण सहित मरीज उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है