अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मधुबनी में अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के ऋणियों को 26 से 28 जून तक ऋण चुकता करने का मौका दिया है. निर्धारित तिथि तक ऋण का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी जाने की चेतावनी जारी की गई है. किसी ऋणी को ऋण चुकता करने में कोई परेशानी न हो, इसे लेकर विभाग ने जिले में 26 से 28 जून तीन दिवसीय शिविर लगायेगी. विभाग द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को शिविर के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार कराने को कहा है. ताकि अधिक से अधिक ऋणियों से ऋण की वसूली की जा सके.
ऋण जमा नहीं करने पर होगी कार्रवाई
जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक हेमंत कुमार ने कहा कि ऋण की राशि जमा करने को लेकर विभाग द्वारा कड़ा रूख तैयार किया गया है. यानी 28 जून के बाद कोई मौका देने के मूड में नहीं है. जारी पत्र में यह क्लियर कर दिया गया है कि शिविर में ऋण का भुगतान नहीं करने पर संबंधित ऋणियों से ब्याज के साथ दंड की राशि की भी वसूली की जायेगी. इतना ही नहीं, ऐसे ऋणियों के खिलाफ दीवानी और फौजदारी मुकदमा भी किया जा सकता है. कहा गया है कि शिविर में ऋण चुकता नहीं करने वाले ऋणियों का बाद में कोई जवाब स्वीकार नहीं किया जायेगा. कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है