Madhubani News तीन लाख नये लोगों को पैक्स से जोड़ने को लगेगा कैंप
बिहार सरकार किसान व आमलोगों को सहकारिता से जुड़कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पहल की है.
मधुबनी. बिहार सरकार किसान व आमलोगों को सहकारिता से जुड़कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पहल की है. शुक्रवार को निबंधन विभाग के मंत्री ने सहकारिता पदाधिकारी से ऑनलाइन वीसी कर पंचायत पैक्स में मेंबर बढ़ाने का निर्देश दिया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रभारी बिमांशु कुमार ने कहा है कि अब जितने लोग पैक्स में ऑनलाइन आवेदन देंगे उसका निबटारा उसी दिन किया जाएगा. पैक्स में मेंबर बढ़ाने के लिए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रत्येक पैक्स में जाकर लोगों को पैक्स से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे उन्हें सदस्यता दिलाएंगे. पैक्स का मेंबर बनने के लिए पंचायत का नागरिक होने के साथ 18 साल उम्र होना चाहिए. मधुबनी जिले के सभी 388 पैक्स में तीन लाख नया मेंबर बनने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सहकारिता पदाधिकारी ने कहा है कि केंद्र व बिहार सरकार किसानों के लिए संचालित सभी योजनाओं का लाभ अब पैक्स के माध्यम से ही देने का निर्णय लिया है. पंचायत पैक्स में किसानों की संख्या को बढ़ाने के लिए ही यह पहल की गयी है. उन्होंने कहा है कि वर्तमान में 388 पैक्स में 4 लाख 29548 लोग निबंधित है. लेकिन सरकार के निर्देश के तहत जिले में तीन लाख और लोगों को जोड़ा जाएगा. सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए विभाग पंचायत स्तर पर कैंप भी लगाएगी, ताकि लोगों को पैक्स की सदस्यता लेने में परेशानी नहीं हो. सदस्य की संख्या बढ़ाने के लिए अगले महीने से काम शुरू किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है