22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा के बाद अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा सघन अभियान

लगातार अभियान चलाते रहे. ताकि अतिक्रमण को स्थायी रूप से खत्म किया जा सके.

मधुबनी . समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में नगर निगम क्षेत्र में आवश्यकतानुसार आधारभूत संरचना एवं समग्र विकास को लेकर बैठक हुई. जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा के बाद अतिक्रमण के विरुद्ध सघन अभियान चलाए. उन्होंने कहा कि लगातार अभियान चलाते रहे. ताकि अतिक्रमण को स्थायी रूप से खत्म किया जा सके. उन्होंने भेंडिंग जोन निर्माण एवं थोक मंडी के लिए भूमि चयन के लिए शीघ्र प्रस्ताव देने का निर्देश दिया. कहा कि जब तक भेंडिंग जोन निर्माण के लिए भूमि चयन नहीं हो जाता है तब तक अस्थाई रूप से ठेला लगाने के लिए कम भीड़भाड़ वाली सड़क के किनारे स्थान चिन्हित करें. साथ ही चिन्हित स्थल पर ठेला लगवाने के लिए फुटकर विक्रेताओं को प्रोत्साहित भी करें. जिलाधिकारी ने मधुबनी ट्रेचिंग ग्राउंड में बैडमिंटन कोर्ट निर्माण के लिए शीघ्र प्रस्ताव देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि स्टेशन के सामने जमीन की नापी एवं सीमांकन प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध करबाए. जमीन मापी के उपरांत अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सख्ती के साथ कार्रवाई करें. समीक्षा के क्रम में नगर निगम के समग्र विकास के लिए शहर में नाला निर्माण एवं सफाई, रोड अतिक्रमण, नल जल, यातायात की समस्या आदि को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई. कोतवाली चौक, सकरी चौक, पुलिस केंद्र एवं शहर के अन्य हिस्सों के होने वाली जलजमाव की समस्या को प्राथमिकता में रखते हुए उनका शीघ्र निराकरण करें. नल जल योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि नल जल योजना के अंतर्गत नियमित जलापूर्ति करने एवं आंशिक रूप से खराबी के बाद बंद पड़े नल जल को अविलंब रूप से चालू स्थिति में करवाना सुनिश्चित करें. ताकि जिलावासियों को पेयजल की समस्या ना हो. नल जल योजना के अंतर्गत छुटे हुए घरों एवं मेजर रिपेयरिंग के कारण बंद पड़े नल जल को लेकर भी संबंधित विभाग व अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र में स्थित नल जल योजना को हैंड ओवर करे. उन्होंने कहा कि शहर में निर्मित शौचालय एवं यूरिनल का अच्छी तरह से रख रखाव सुनिश्चित करें. नगर आयुक्त नियमित रूप से साफ-सफाई के कार्य का स्थल भ्रमण कर निरीक्षण करें. मधुबनी में नए बस स्टैंड निर्माण हेतु जमीन की उपलब्धता को लेकर संबंधित विभाग को पुनः पत्र लिखने का निर्देश दिया. यातायात की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने ट्रैफिक डीएसपी को निर्देश दिया कि शहर में ट्रैफिक पोस्ट निर्माण हेतु उपलब्ध करवाए गए सूची के आलोक में तेजी से कार्रवाई करें. ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति की बात पर उन्होंने कहा कि कोतवाली चौक से लेकर थाना मोड़ तक नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों को चिन्हित कर वाहन मालिकों को प्रतिदिन जुर्माना नोटिस जारी करें. उन्होंने स्टॉर्म ड्रेनेज निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के क्रम में सहायक अभियंता, उप परियोजना निदेशक बुडको को निर्देश दिया कि नाला निर्माण कार्य में अधिक से अधिक मजदूर लगाकर कार्य में तेजी लाएं. बैठक में नगर आयुक्त अनिल चौधरी, एडीएम आपदा संतोष कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, डीसीएलआर सदर, डीटीओ, यातायात उपाधीक्षक, अंचल अधिकारी रहिका व पंडौल सहित सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें