Madhubani News. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 23 से 25 तक चलेगा विशेष अभियान

आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में 23-25 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया जायेगा. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने डीएम अरविंद कुमार वर्मा को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 10:15 PM

Madhubani News. मधुबनी. आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में 23-25 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया जायेगा. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने डीएम अरविंद कुमार वर्मा को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. अपर मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी राज पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जिला क्रियान्वयन इकाई के जिला प्रबंधक एवं समन्वयक को अभियान चलाकर निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया है. डीएम ने अभियान के तहत जिले के सभी पीडीएस, कामन सर्विस सेंटर, महादलित टोला, पंचायत भवनों एवं अन्य चिकित्सा संस्थानों में आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया है. विशेष अभियान के तहत लाभार्थी अपने नजदीकी कैंप में 23 से 25 सितंबर तक आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं.

40.37 लाख लाभार्थी चिन्हित

आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करना है. इस योजना के तहत, जिले के 40 लाख 37 हजार 893 लाभार्थियों का कार्ड बनाया जाना है. इसमें अब तक 14 लाख 83, हजार 112 लाभार्थियों का कार्ड बनाया जा चुका है. इसके बाद शेष 25 लाख 54 हजार 871पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. विशेष अभियान के तहत 46 हजार 753 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें प्रतिदिन 15 हजार 585 तथा प्रत्येक पीडीएस के लिए प्रतिदिन 200 आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. डीएम ने कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई को जन वितरण प्रणाली दुकान से टैग करने का निर्देश दिया है. साथ ही वीएलई की टैगिंग एक से अधिक पीडीएस डीलर के साथ करने का निर्देश दिया है. पात्र लाभार्थियों को जिला, राज्य एवं देश में आयुष्मान भारत में सूचीबद्ध अस्पतालों में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान किया जाता है.

5 लाख रुपये तक का सालाना नि:शुल्क इलाज

सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार भीमसारिया ने कहा है कि आयुष्मान कार्ड धारक साल में पांच लाख रुपए तक का इलाज निःशुल्क करा सकते हैं. हालांकि किसी भी व्यक्ति के पास राशन कार्ड है, तो उसके परिवार के सभी सदस्यों को आयुष्मान भारत के तहत योजना का लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की सूची में अगर किसी का नाम नहीं होगा, तो उस राशन कार्ड धारी का सीएम आरोग्य योजना के तहत कार्ड बनाया जाएगा. इस कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज करवा सकते हैं. इलाज करवाने के लिए चिन्हित अस्पतालों में जाना होगा. आयुष्मान कार्ड दिखाने के बाद मरीज का इलाज हो जाएगा. इलाज के दौरान किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा.

मोबाइल से घर बैठे बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थी आयुष्मान एप्प के माध्यम से घर बैठे भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं. इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ेगा.

प्ले स्टोर से आयुष्मान एप्प डाउनलोड करें

लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम ढूंढें

आधार ई-केवाईसी कर अन्य डिटेल्स भरें

अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version