आज से निःशुल्क आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिये चलेगा विशेष अभियान

31 जुलाई तक जिले के प्रत्येक जन वितरण प्रणाली की दुकान पर आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर शिविर आयोजित की जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 10:07 PM

मधुबनी. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 18 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक जिले के प्रत्येक जन वितरण प्रणाली की दुकान पर आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर शिविर आयोजित की जाएगी. इसके लिये विशेष अभियान चलाया जाएगा. वैसे लोग जिनका नाम राशन कार्ड में है उन्हें निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. आयुष्मान कार्ड निर्माण के पात्र लाभार्थियों को आशा, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, डीलर, आवास सहायक एवं विकास मित्र द्वारा लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में उत्प्रेरित किया जायेगा. आयुष्मान कार्ड बनवाने पर पात्र लाभार्थी प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख तक का निःशुल्क उपचार प्राप्त कर सकते हैं. सभी राशन कार्ड धारी पारिवारिक पहचान के लिए राशन कार्ड एवं व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली दुकान पर जाएंगे. विशेष अभियान के दौरान शत प्रतिशत राशन कार्डधारी परिवारों के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है. जिला अंतर्गत सभी पीडीएस /एफपीएस पर कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई /ऑपरेटर को टैग किया गाया है और कार्यपालक सहायक को भी ब्लॉक स्तर से लगाया जायेगा. जिसकी मॉनीटरिंग जिला स्तर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version