मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में आज शाम चुनाव प्रचार होगा समाप्त
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आगामी 20 मई को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान में चुनाव प्रचार की समय सीमा आज शाम छह बजे समाप्त हो जाएगी.
मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला मतदाता 20 मई को मतदान के दिन करेंगे. चुनाव में खड़े प्रत्याशियों में राजद से मो. अली अशरफ फातमी, भाजपा से अशोक कुमार यादव, बसपा से विकास कुमार, कंट्री सिटीजन पार्टी से अबू बकर रहमानी, समता पार्टी से उदय कुमार मंडल, लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी से कुल भूषण प्रसाद, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से मोहन शर्मा,ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन से मो. वकार सिद्दकी, पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) बैद्यनाथ यादव] अखिल भारतीय परिवार पार्टी से सरफराज आलम, निर्दलीय से प्रिय रंजन, निर्दलीय से शिव बोधन साहू मैदान में हैं . मतगणना चार जून को होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है