Madhubani News. कार ने तीन को कुचला, बच्चे की मौत
नगर थाना क्षेत्र के सूड़ी स्कूल के पास बलुआ मोहल्ला वार्ड 13 के समीप मोड़ पर एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मार दिया. जिससे एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी.
Madhubani News. मधुबनी. नये वर्ष के पहले ही दिन शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. नगर थाना क्षेत्र के सूड़ी स्कूल के पास बलुआ मोहल्ला वार्ड 13 के समीप मोड़ पर एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मार दिया. जिससे एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि तीन लोग घायल हो गया. मृतक बच्चा की पहचान बलुआ मुहल्ला निवासी सात वर्षीय कैनन अंसारी के रुप में की गयी है. वहीं सुक्कु अंसारी उर्फ शहीद अंसारी, कार चालक सन्नी कुमार एवं साजन साह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. धटना के बाद स्थानीय लोगों ने नगर थाना पुलिस को सूचना देकर घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार घटना 9 से 10 बजे के बीच सुबह की है. परिवार के साथ महराजगंज से कार से जनकपुर के लिए चला था. पेट्रोल पंप से आगे मोड़ के बाद चालक कार तेजी से रहने के अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे मासूम बच्चा कैनन अंसारी व दादा सुक्कु अंसारी एवं साजन साह को टक्कर मार दिया. इस टक्कर में कैनन अंसारी की मौके पर ही मौत हो गयी. पीलर को तोड़ते हुए पलटी कार प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क किनारे गड़े पीलर को तोड़ते हुए लोगों को रौंदते हुए तीन पलटी मारा. इसके बाद भी गाड़ी रुकी नहीं बगल में नाला में गिर गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कार को नाला से निकाल कर कार सवार को बचाया. इस घटना में कार चालक भी घायल हो गया. हालांकि कार में सवार अन्य दो महिला बाल – बाल बच गयी. मोहल्लावासी ने किया रोष पूर्ण प्रदर्शन घटना के बाद मोहल्लावासी ने बच्चे के शव को सड़क पर रख कर रोषपूर्ण प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने किशोरीलाल चौक से मंहथीलाल चौक जाने वाली सड़क को बांस बल्ले लगा व टायर में आग जला कर जाम कर दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारे लगा कर प्रदर्शन करने लगे. साथ ही डीएम व एसपी को घटनास्थल पर आने की मांग करने लगे. करीब चार घंटे तक इस पथ पर लोगों की आवाजाही बंद रही. आक्रोशित लोग किसी की बातों को सुन नहीं रहे थे. बाद में स्थिति को गंभीर देखते हुए तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. जिसमें नगर थाना पुलिस के साथ ही रहिका थाना व राजनगर थाने पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू किया. चार घंटे बाद जाम हटा मृतक के परिजन व प्रदर्शनकारियों को नगर थानाध्यक्ष सतेंन्द्र कुमार व डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खां के समझाने बुझाने के बाद करीब चार घंटे के बाद शव को पोस्टमार्टम के सहमत हुए. इसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. इसके बाद सड़क जाम को हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है