12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News बरौनी जंक्शन से लापता कार बाबूबरही से बरामद

बरौनी जंक्शन से कार चालक एवं लापता कार को पुलिस बाबूबरही थाना क्षेत्र से बरामद किया है.

Madhubani News. बाबूबरही. बरौनी जंक्शन से कार चालक एवं लापता कार को पुलिस बाबूबरही थाना क्षेत्र से बरामद किया है. थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने कहा कि विगत 10 नवंबर की शाम तीन युवक बरौनी जंक्शन पर एक चार पहिया हुंडई कार को मधुबनी के लिए भाड़े पर लिया. कार में सवार तीनों युवक बरौनी के गरहरा निवासी चालक चतुरानंद झा के पुत्र रोशन कुमार को रास्ते में चाकू दिखाकर चालक को अपने कब्जे में कर लिया. इधर कार लापता होने को लेकर वाहन मालिक ने बरौनी जंक्शन थाना में 11 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई. पुलिस को गाड़ी लापता होने की शिकायत दर्ज करते ही जांच प्रारंभ कर दी गई. अनुसंधान में लोकेशन बाबूबरही, खुटौना, लदनिया, ललमनिया के क्षेत्र में पाया गया. थानध्यक्ष चंद्रमणि एवं बरौनी जीआरपी एसएचओ संजीव कुमार के नेतृत्व में ताबड़तोड़ छापेमारी प्रारंभ की गई. इस के बाद अपराधी दबाव में आकर बीते मंगलवार को चालक को खुटौना में लाकर छोड़ दिया. जबकि उक्त वाहन को सोनमती पाठक पोखर से दक्षिण छोड़ भाग गये. पुलिस सूत्रों के अनुसार एक अपराधी की पहचान सोनमती कौआही निवासी सुभाष कुमार यादव के रूप में हुई है. जबकि अन्य दो अपराधी भी बाबूबरही थाना क्षेत्र के बताए जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें