चनौरागंज एनएच के नीचे पलटी कार, दो जख्मी
पटना से फुलपरास जा रही एक कार थाना क्षेत्र के चनौरागंज के समीप एनएच 27 के नीचे पलट गई. कार में चालक के अलावे एक व्यक्ति सवार था.
झंझारपुर. पटना से फुलपरास जा रही एक कार थाना क्षेत्र के चनौरागंज के समीप एनएच 27 के नीचे पलट गई. कार में चालक के अलावे एक व्यक्ति सवार था. चालक सहित दोनों व्यक्ति को चोट आई है. स्थानीय निजी अस्पताल में ज़ख्मियों का इलाज किया गया. सूचना पर झंझारपुर थाना के एसआई नीतीश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंची. ज़ख्मियों को इलाज के लिए भेजा. साथ ही क्षतिग्रस्त कार को चौकीदार के अभिरक्षा में रख दिया. उन्होंने कहा कि कार में दो व्यक्ति सवार थे. जो किसी जमीन की रजिस्ट्री कराने फुलपरास जा रहे थे. कार अनियंत्रित होकर कर पलट गई. कार मालिक ही कार चला रहा था. दोनों जख्मी इलाज के बाद अपने गंतव्य की ओर गए. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है