घोघरडीहा सीओ व कर्मचारी पर मामला दर्ज
घोघरडीहा सीओ एवं कर्मचारी पर झंझारपुर व्यवहार न्यायालय में नालिसी दर्ज कराई गई है.
झंझारपुर. घोघरडीहा सीओ एवं कर्मचारी पर झंझारपुर व्यवहार न्यायालय में नालिसी दर्ज कराई गई है. यह मामला पुश्तैनी जमीन पर दूसरे पक्ष को मिट्टी भरने का आदेश देने के आरोप में दर्ज कराई गई है. मामला घोघरडीहा प्रखंड के थरबिटिया गांव का है. थरबिटिया निवासी आनंद मिश्र ने घोघरडीहा अंचल के सीओ शशांक सौरभ एवं कर्मचारी अमर प्रसाद को आरोपी बनाया है. इनका कहना है कि थाना दिवस के लिए दो से तीन बार 8 मई, 12 जून को नोटिस आया. इसके बाद वह अपना दादा से हासिल जमीन के कागजात को प्रस्तुत किया. अचानक 19 जून को विपक्षी उस जमीन पर ट्रैक्टर से मिट्टी भरने लगा. रोकने पर उन्होंने बताया कि अंचल अधिकारी का आदेश प्राप्त है. जब वह अंचल कार्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारी अमर प्रसाद देखते ही गाली गलौज करने लगे. हल्ला सुनकर अंचल अधिकारी बाहर निकले और धक्का देकर उन्हें वहां से भगा दिया. अंचल अधिकारी शशांक सौरव ने कहा कि दो-तीन बार नोटिस किया गया था. अन्य सभी प्रकार के आरोप मनगढ़ंत एवं बेबुनियाद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है