Madhubani News. कैट व्यवसायियों एवं एसएसबी ने बैठक में व्यवसाय से जुड़ी समस्या पर की चर्चा
एसएसबी मुख्यालय जयनगर के अंतर्गत कमला कैंप में कैट प्रतिनिधि मंडल जयनगर अध्यक्ष प्रीतम बैरोलिया एवं एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी हरेंद्र सिंह व सीमा शुल्क अधीक्षक जयनगर गिरीश चंद्र के साथ बैठक हुई.
Madhubani News. जयनगर. भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर तैनात 48 वीं बटालियन एसएसबी मुख्यालय जयनगर के अंतर्गत कमला कैंप में कैट प्रतिनिधि मंडल जयनगर अध्यक्ष प्रीतम बैरोलिया एवं एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी हरेंद्र सिंह व सीमा शुल्क अधीक्षक जयनगर गिरीश चंद्र के साथ बैठक हुई. एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में व्यवसायियों के शिष्टमंडल ने एक साथ बैठकर व्यवसाय से जुड़े अपनी समस्याओं को रखा. व्यवसायियों का कहना है कि नेपाल के नागरिकों द्वारा ही जयनगर के व्यवसायियों का व्यापार चलता है. नेपाल के ग्राहक जयनगर आ कर खरीदारी नहीं करें तो यहां के व्यापारियों का व्यापार ठप हो जाएगा. नेपाली ग्राहकों द्वारा ले जा रहे रोजमर्रा के घरेलू सामान को एसएसबी द्वारा बंद कर दिया गया है. जिसके कारण जयनगर में व्यवसायियों का व्यापार ठप हो रहा है. बैठक में एसएसबी द्वितीय कमान अधिकारी हरेंद्र सिंह ने कहा कि रोजमर्रा के खाने-पीने की घरेलू सामान पर कोई प्रतिबंध नहीं है. 5 से 10 किलो तक की रोजमर्रा के घरेलू सामान को कोई भी ले जा सकता है. व्यापार के दृष्टिकोण से कोई भी नागरिक सामान ले जा रहा है, तो उस पर प्रतिबंध रहेगा. उसके लिए कस्टम कार्यालय के निर्देश पर कमर्शियल वस्तु को ले जाने पर रोक लगाई गई है. कहा कि दोनों देश के बीच वर्षों से चला आ रहा बेटी रोटी का संबंध है. इसकी गरिमा बनाए रखना हमारी और आपकी भी जिम्मेदारी है. साथ ही सामने बॉर्डर पार हमारा पड़ोसी मुल्क नेपाल भी है. उससे हमारे संबंध अच्छे बने रहे. उनके साथ हमारा तालमेल का रिश्ता अच्छा बना रहे. अवसर पर एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी हरेंद्र सिंह, सीमा शुल्क अधीक्षक जयनगर गिरीश चंद्र, कमला के समवाय प्रभारी सहायक कमांडेंट मनीष देवानंद मोहोद, कैट जयनगर के अध्यक्ष प्रीतम बैरोलिया, कैट के महासचिव अरुण पूर्वे, मुख्य संरक्षक सुनील बैरोलिया, उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है