18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी में दो जुलाई से खुलेंगे सीबीएसइ मान्यता प्राप्त निजी स्कूल, 22 जून से नामांकन प्रक्रिया होगी चालू

मधुबनी जिला के सीबीएसई मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के संगठन मिथिलांचल सहोदया की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें विद्यालय संचालन सहित कोरोना काल में हो रह समस्याओं को कम करने सहित छात्र हित को लकर व्यापक रूप से चर्चा किया गया. बैठक की अध्यक्षता रीजनल सकेंडरी स्कूल के निदशक डॉ आर एस पांडेय ने किया. इस दौरान सर्वसम्मति से विद्यालय खोलने की तिथि 2 जुलाई से निर्धारित किया गया. जबकि नामांकन 22 जून से लिया जा सकेगा.

मधुबनी जिला के सीबीएसई मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के संगठन मिथिलांचल सहोदया की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें विद्यालय संचालन सहित कोरोना काल में हो रह समस्याओं को कम करने सहित छात्र हित को लकर व्यापक रूप से चर्चा किया गया. बैठक की अध्यक्षता रीजनल सकेंडरी स्कूल के निदशक डॉ आर एस पांडेय ने किया. इस दौरान सर्वसम्मति से विद्यालय खोलने की तिथि 2 जुलाई से निर्धारित किया गया. जबकि नामांकन 22 जून से लिया जा सकेगा. वहीं विद्यालय संचालन के लिय भी कई अहम निर्णय लिय गया. बैठक में जिले के अधिकांश निजी विद्यालय के निदेशक/प्राचार्य सम्मिलित हुए. सभी सदस्यों द्वारा कोविड- 19 से उत्पन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई.

Also Read: लखीसराय सदर अस्पताल में अनुपस्थित रहे चिकित्सक ने हाजिरी कटने पर किया हंगामा, अधिकारी पर फेंका जूता

बैठक में कहा कि कोरोना काल में आर्थिक समस्या से समस्त जनमानस पीड़ित है सबके प्रति संवेदना है. साथ ही संबद्ध और व्यवस्थित विद्यालयों के सम्मुख अलग तरह की समस्या है. जैसे नियुक्त कर्मियों की तनख्वाह देनी ही है, इएमआइ देना ही है. व्यवस्था को सीबीएसई के मानक के अनुरूप व्यवस्थित रखना ही है. व्यवस्था सुदृढ़ रखन के लिय कोई खर्च रोका नहीं जा सकता. साथ ही संगठन के सभी विद्यालयों में बच्चों के प्रति जवाबदेही का निर्वहन करत हुए ऑनलाइन पढ़ाई जारी है. इधर कुछ विद्यालयों जो मानक के प्रति जवाबदह नहीं हैं, उनके द्वारा क्षणिक लोक लुभावन पैकेज की घोषणा से भ्रम पैदा हो गया है जिसका प्रतिकुल प्रभाव समग्र शिक्षा व्यवस्था पर कमोबेश पड़े जो दुखद एवं चिंताजनक है.

फीस संबंधी भ्रामक खबर फैलाई जा रही :

इधर कुछ दिनों से फीस संबंधी एक आदेश के बारे में भी भ्रामक खबर फैलाई जा रही है जो निराधार एवं असत्य है. विद्यालय व्यवस्था अनुकल एवं सक्षम बनी रहे ताकि शिक्षा मानक के अनुरूप कायम रहे इसके लिए समाज की बड़ी जवाबदही है. शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के आप्त सचिव सह निदेशक के परामर्श के संबंध में सर्वसम्मति स कई निर्णय लिया गया .बैठक में रीजनल सकेंड्री स्कूल के निदेशक डॉ राम श्रृंगार पाण्डेय, संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल फुलपरास के निदेशक डॉ विजय रंजन, डॉन बॉस्को कॉन्वट स्कूल झंझारपुर के निदेशक मनोज कुमार, एसएसज्ञान भारती बनीपट्टी के निदशक अमरश मिश्र, पोल स्टार के निदशक कैलाश भारद्वाज, विवेकानंद मिशन विद्यापीठ के निदेशक श्रवण पूर्वे, मिथिला विद्यापीठ खोपा के निदेशक मुकुंद झा, एसेंट पब्लिक स्कूल के निदेशक कुंतल प्रिय, संत जेवियर हाई स्कूल जयनगर के निदेशक स्टीफन जॉनसन, माउंट कार्मेल स्कूल जयनगर के निदशक प्रवीण सिंह, बी जॉनसन, आई एस पी पब्लिक स्कूल हिसार के निदेशक वीरेंद्र प्रतिहस्त, सीएमपी हाईस्कूल हिसार के निदेशक राजीव कुमार, संजय कुमार, डीपीएस बसुआरा के निदशक राजीव सिंह, होली सेंट्रल स्कूल जयनगर के निदेशक यूसी शर्मा, आवासीय पब्लिक स्कूल राजनगर के निदेशक विनय कुमार, ट्रिनिटी इंटरनशनल स्कूल के निदशक राजेंद्र कुमार झा, सुशीला एडुकेशनल इंस्टीट्यूट के निदेशक राधेश्याम मिश्र, शैक्षणिक निदेशक रीजनल सकेंड्री स्कूल के प्रत्यूष परिमल व रिजनल सकेंड्री स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार आदि लोग थे.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें