मधुबनी. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सोमवार को जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिले में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण, सौहार्द्रपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने व इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मुहर्रम एवं श्रावण सोमवारी मेला के आयोजन के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. जिला प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है. सूचना तंत्र को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है. अनुमंडल व जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. जो पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखेगी. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों से युक्त क्विक रिस्पांस टीम पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी क्षेत्रों के सभी वर्गों के गणमान्य व्यक्तियों से उनके क्षेत्र विशेष की गतिविधियों की जानकारी व उनका महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त करना है. उन्होंने पर्व के दौरान शांति व्यवस्था एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए सभी उपस्थित सदस्यों से सुझाव देने का अनुरोध किया. जिलाधिकारी के अनुरोध पर सम्पूर्ण जिले से आए शांति समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए. इसमें पर्व त्योहारों के दौरान डीजे बजाने पर रोक लगाने, त्योहार के दौरान लगातार गश्ती बढ़ाने और कार्यक्रम स्थल पर सुलभ आवागमन की व्यवस्था करने सहित कई सुझाव दिये गये. जिलाधिकारी ने सभी से प्राप्त सुझाव एवं उनसे मिले महत्वपूर्ण फीड बैक के लिये सभी को धन्यवाद देते हुए सभी को आश्वश्त किया कि प्राप्त सुझावों पर जिला प्रशासन द्वारा समुचित कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने सोशल मीडिया में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए उपस्थित लोगों से कहा कि जिला साइबर सेल व जिला सूचना एवं जनसपंर्क की सोशल मीडिया टीम पूरी तत्परता से सभी पोस्ट पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना सीधे जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के व्यक्तिगत नंबर पर व्हाट्सअप करें. उन्होंने जिले के लोगों से अपील की कि किसी भी भड़काऊ अथवा आपत्तिजनक पोस्ट को फॉरवर्ड करने से बचें और प्रशासन को इसकी जानकारी दें. बैठक में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार, एडीएम शैलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी झंझारपुर, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी, अनुमंडल पदाधिकारी फुलपरास, अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है