टी- 20 क्रिकेट के विश्व विजेता बनने पर जश्न का माहौल

भारतीय टीम के फाइनल मैच जीतने की खुशी में शहर में आधी रात को युवा,बच्चे सड़कों पर निकालकर जश्न मनाने लगे.

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 8:57 PM

मधुबनी. भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते शनिवार की रात वेस्ट इंडीज के बारबोडस में दक्षिण अफ्रीका की टीम को सात रन से हरा कर – 20 विश्वकप का ख़िताब जीत लिया. भारतीय टीम के फाइनल मैच जीतने की खुशी में शहर में आधी रात को युवा,बच्चे सड़कों पर निकालकर जश्न मनाने लगे. लोग एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दे रहे थे. उत्साहित लोग भारतीय तिरंगा लहराने लगे. समर्थकों ने जबरदस्त आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया. जीत के जश्न में लोगों के खुशी का अंदाज देखते ही बनता था. हर तरफ भारतीय खिलाड़ियों के प्रशंसा के पुल बांधे जा रहे थे. कोई विराट कोहली के 76 रन की बेहतरीन पारी की बात कर रहा था. तो कई रोहित शर्मा के टूर्नामेंट में कप्तानी की. वहीं सूर्य कुमार के बेहतरनी कैच, बुमराह, हार्दिक, अर्शदीप के घातक गेंदबाजी को जीत का प्रमुख सूत्रधार बताया जा रहा था. शंकर चौक पर जश्न मनाते अमित मिश्रा ने कहा कि खेल की शुरुआत में जब भारतीय पारी लड़खड़ायी तो विराट कोहली के अलावे अक्षर पटेल ने 31 गेंद पर 47 रन एवं शिवम दुबे ने 16 गेंद पर 27 रनों की आकर्षक पारी खेल कर भारत का 176 के सम्मानजनक स्कोर तक पंहुचाया. वहीं कौशल कुमार ने कहा कि दिल की धड़कन तब रुकने लगा था जब साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्लासेन ने अक्षर पटेल के एक ओवर में 24 रन ठोक डाला. उस समय तो यह लगने लगा कि भारत की हर तय है. क्योंकि 5 ओवर अभी बांकी था और अफ्रीका को जीत के लिए 30 रन ही बनाने थे जबकि उसके पांच विकेट शेष बचा हुआ था. सुमन कुमार ने कहा वो तो भला हो जसप्रीत बुमराह का उसने आते ही गेम को पलट दिया. भारतीय टीम के जश्न में हार्दिक पांड्या के तीन विकेट एवं सूर्य कुमार यादव का 20 वें ओवर के पहली गेंद पर मिलर का बॉउंड्री पर लिया गया कैच की भी खूब चर्चा हो रही थी. भारत की जीत पर भारत माता की जय के नारे भी खूब गूंज रहा था. लोगों ने कहा कि क्रिकेट के खेल के तीनों फॉर्मेट में भारत विश्व की अभी सर्वश्रेष्ठ टीम है. जो बेख़ौफ अंदाज में क्रिकेट खेलती है भारतीय टीम व कप्तान रोहित शर्मा को बधाई.

रोहित व विराट के संन्यास लेने की घोषणा से समर्थकों में मायूसी

टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद प्राइज सेरेमनी में पहले विराट कोहली और बाद में रोहित शर्मा द्वारा टी 20 क्रिकेट के फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा से क्रिकेट में उनके समर्थकों में मायूसी का माहौल दिखा. लोगों ने कहा कि दोनों विश्व के महान क्रिकेटरों में हैं. इन प्लेयरों में अभी बहुत जान है. ये क्रिकेटर अभी और दो चार साल क्रिकेट खेल कर देश की सेवा कर सकते थे. इन दोनों क्रिकेटरों को एक साथ संन्यास लेने की घोषणा पर पुनर्विचार करना चाहिए. समर्थकों ने कहा कि विश्व कप के फाइनल में रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब जीता है .जबकि विराट कोहली फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच घोषित हुए हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों को आज देश को जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version