झंझारपुर. वाणिज्य कर विभाग के झंझारपुर अंचल के राज्य कर आयुक्त राजन श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने फुलपरास के खोपा एनएच 27 से एक समान से लदा टाटा 407 को जब्त किया. उस वाहन से किराना का विभिन्न सामान व पान मसाला ले जाया जा रहा है. टीम को चालक द्वारा किसी प्रकार की कागजात नहीं दिखाया गया. टीम के अधिकारियों ने टाटा 407 को खोपा से झंझारपुर थाना परिसर जब्त कर लगाया. मंगलवार दोपहर नरहिया के व्यापारी की उपस्थिति में मालवाहक से सामानों को बाहर निकाला गया और उसका आकलन समाचार प्रेषण तक किया जा रहा था. राज्य कर संयुक्त आयुक्त राजन श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले मे पेनाल्टी का प्रावधान है. इस दौरान सहायक आयुक्त पंकज कुमार सिंह, वसीम अकरम सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है