22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

madhubani news पहला तंबाकू मुक्त पंचायत बनाने को ले निरीक्षण को पहुंची केंद्रीय टीम

बिहार का पहला तंबाकू मुक्त झंझारपुर प्रखंड के अड़रिया संग्राम बनने के लिए अग्रसर है. पंचायत की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को तंबाकू मुक्त पंचायत अभियान को लेकर केंद्रीय टीम अररिया संग्राम पंचायत पहुंची.

झंझारपुर. बिहार का पहला तंबाकू मुक्त झंझारपुर प्रखंड के अड़रिया संग्राम बनने के लिए अग्रसर है. पंचायत की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को तंबाकू मुक्त पंचायत अभियान को लेकर केंद्रीय टीम अररिया संग्राम पंचायत पहुंची. निरीक्षण के बाद की स्थिति बता रही थी कि अगर आने वाले कुछ माह तक पंचायत के लोग की जागरूक रहे तो अररिया संग्राम बिहार का पहला तंबाकू मुक्त पंचायत घोषित होगा. पंचायत की मुखिया ज्योति कुमारी ने आम सभा में तम्बाकू और नशा मुक्त पंचायत का प्रस्ताव दिया था. कुछ दिन पूर्व में राज्य स्तरीय टीम के आने के बाद राज्य सरकार से इस पंचायत को तंबाकू मुक्त पंचायत घोषित करने की मांग मुखिया ने की थी. इसी परिपेक्ष्य में यह लगातार जांच चल रही है. जांच दल में शामिल बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ़ इकोनॉमिक्स स्टडीज के निदेशक प्यारेलाल के साथ दिल्ली से केंद्रीय तंबाकू नियंत्रण बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर अमित यादव, कंट्रोलर आशा, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर चितरंजन सहाय पहुंचे थे. उनके साथ डिविजनल कोऑर्डिनेटर आशीष कुमार सिंह भी मौजूद थे. टीम के सभी चार सदस्य सबसे पहले स्कूल का निरीक्षण किया. कंट्रोलर आशा ने कहा कि अधिकतम 20 से 25 साल के उम्र में ही लोगों को तंबाकू की लत लग सकती है. स्कूली बच्चों को जागरूक करने से समाज को तंबाकू से सुरक्षित करना आसान होगा. स्कूल से टीम के सदस्य आंगनबाड़ी केंद्र और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अररिया संग्राम पहुंचे. वहां डॉ. उमेश कुमार, डॉ. मुकेश कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मी से मुलाकात की. फिर सभी लोग पंचायत सरकार भवन पहुंचे. जहां टीम के सभी सदस्यों को मुखिया ज्योति कुमारी ने सम्मानित किया. वहां पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए निदेशक प्यारेलाल ने कहा कि जागरूकता का लाभ अगले जेनरेशन में दिखेगा. तंबाकू की लत लगने के बाद इसे छोड़ना जितना कठिन है उससे बहुत आसान है परिवार में तंबाकू का सेवन न कर अपने बच्चों को इससे बचाना. पंचायत सरकार भवन में थानाध्यक्ष बलवंत कुमार, प्रखंड ऑडिटर गुलशन कुमार, बीडीओ अभिलाषा पाठक, सरपंच, वार्ड सदस्य, वार्ड पंच,पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें