मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में वित्तीय साक्षरता को ले प्रमाणन कार्यक्रम

मधेपुर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सभागार में वित्तीय साक्षरता का ज्ञान और समझ विकसित करने के उद्देश्य से प्रमाणन कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 10:18 PM

झंझारपुर. मधेपुर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सभागार में वित्तीय साक्षरता का ज्ञान और समझ विकसित करने के उद्देश्य से प्रमाणन कार्यक्रम आयोजित किया गया. एनएसडीएल और वित्त मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की गई. जिसके बाद एचओडी अब्दुल मन्नान ने तिलावत ए-कुरान प्रस्तुत किया. व्याख्याता पिंकी कुमारी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सैफुल्लाह खान ने ऑनलाइन अतिथियों तनीसिका, करण जोशी के साथ विशेषज्ञ आदित्य सिंह का स्वागत किया. डॉ. खान ने ऑफलाइन अतिथि एलएनएमयू, दरभंगा के सदस्य सत्य नारायण अग्रवाल का भी स्वागत किया और उन्हें गुलदस्ता प्रदान किया. वित्त विभाग भारत सरकार के करण जोशी, आदित्य सिंह ने शेयर बाजार में ट्रेडिंग में निवेश सहित वित्तीय साक्षरता के सभी पहलुओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने शेयर बाजार में निवेश से पहले सावधानी के बारे में भी जानकारी दी. सहायक प्रोफेसर बिमलेश कुमार सिंह, व्याख्याता मोजाहिद हुसैन, विकाश कुमार पूर्वे, नौसाद आलम, रिंकू कुमारी, व्याख्याता डीएलएड रीना कुमारी सहित 100 से अधिक छात्रों ने वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया. मंच संचालन गौरी शंकर ठाकुर एवं धन्यवाद ज्ञापन समाजशास्त्र में सहायक प्रोफेसर सुशील कुमार राय ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version