सोनी नदी पर बना चचरी पुल तेज धारा में बहा

प्रखंड क्षेत्र के मैनाडीह गांव के निकट से गुजरने वाली सोनी नदी पर बनाए गए चचरी पुल मंगलवार की सुबह बह गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 10:32 PM

बाबूबरही. प्रखंड क्षेत्र के मैनाडीह गांव के निकट से गुजरने वाली सोनी नदी पर बनाए गए चचरी पुल मंगलवार की सुबह बह गयी. जिस कारण पुल के रास्ते सफर करने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. गांव के बृजमोहन सिंह, अमरेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि मंगलवार की सुबह नदी में अचानक पानी में वृद्धि हुई. इसी क्रम में पानी के तेज धारा ने पुल को बहा ले गई. हालांकि पुल अपने स्थान से लगभग सौ मीटर दूर एक पेड़ से अटक गया. लोगों ने बताया कि चचरी पुल का निर्माण प्रत्येक वर्ष ग्रामीण द्वारा आपसी चंदा इकट्ठा कर एवं जन सहयोग से निर्माण करते थे. प्रत्येक वर्ष बरसात के महीना आते ही पुल क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. पुल के रास्ते लोगों को प्रखंड मुख्यालय से मुरहद्दी, बलाटी, मैनाडीह, बेला, चंदरडीह के अलावे खजौली प्रखंड के कई गांवों के लोगों का आवाजाही करते थे. बता दे कि पुल बहने एवं क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में इस गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट जाने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version