Madhubani News. 4018 वाहनों से करीब 67 लाख से अधिक का चालान कटा

चालान काटने में ट्रैफिक पुलिस सबसे आगे रही. जबकि सबसे कम बाबूबरही थाना पुलिस की सफलता इस अभियान में रही. जारी रिपोर्ट के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने 468 वाहन चालकों के उपर 8 लाख 95 हजार रुपये का चालान काटा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 10:19 PM

Madhubani News. मधुबनी . जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती बरतते हुए थानों और ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस के जारी रिपोर्ट के अनुसार सितंबर माह में 4018 वाहनों के विरुद्ध 67 लाख 51 हजार रुपये का चालान काटा गया. ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई सबसे अधिक चालान काटने में ट्रैफिक पुलिस सबसे आगे रही. जबकि सबसे कम बाबूबरही थाना पुलिस की सफलता इस अभियान में रही. जारी रिपोर्ट के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने 468 वाहन चालकों के उपर 8 लाख 95 हजार रुपये का चालान काटा. इसके बाद भैरवस्थान थाना 177 वाहनों से 3 लाख 27 हजार रुपये, लखनौर थाना पुलिस ने 123 वाहनों से 2 लाख 87 हजार 5 सौ रुपये , खिरहर थाना पुलिस ने 161 वाहनों को 2 लाख 13 हजार रुपये का चालान काटा. वहीं नगर थाना पुलिस ने 44 वाहनों से 1 लाख 4 हजार रुपये चालान काटा. हालांकि जिला में सबसे कम बाबूबरही एसएचओ ने 1 वाहन से मात्र 4 हजार रुपये का चालान काटा. इसी तरह एसडीपीओ झंझारपुर ने भी एक वाहन से 1 हजार रुपये का चालान काटा. नियम की अनदेखी करने वाले को देना पड़ा जुर्माना चालान वैसे वाहनों को काटा गया जो वाहन चालक हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग और अन्य यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क पर यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है. पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, जनता से अपील की गई है कि वे यातायात के नियमों का पालन करें ताकि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस अभियान के तहत विशेष रूप से शहर के व्यस्त मार्गों और चौराहों पर सघन चेकिंग की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version