दो दिनों में सौंपे प्रभार नहीं तो होगी कार्रवाई

सदर अस्पताल के लिपिक द्वारा स्थानांतरण के बाद भी प्रभार नहीं सौंपने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है.

By Prabhat Khabar Print | June 18, 2024 9:39 PM

मधुबनी : सदर अस्पताल के लिपिक द्वारा स्थानांतरण के बाद भी प्रभार नहीं सौंपने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इस संबंध में प्रभारी अधीक्षक डाॅ राजीव रंजन ने स्थानांतरित लिपिक दयानंद सिंह को दो दिनों में प्रभार सौंपने का निर्देश पत्र लिपिक को रजिस्ट्री डाक से भेजा है.

क्या है मामला.

सिविल सर्जन डाॅ नरेश कुमार कुमार भीमसारिया ने प्रशासनिक एवं कार्य हित में सदर अस्पताल में पदस्थापित लिपिक दयानंद सिंह का स्थानांतरण अनुमंडलीय अस्पताल फुलपरास में लिपिक के रिक्त पद पर 11 जून को किया. इसके साथ ही लिपिक श्री सिंह को अपना प्रभार अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय में कार्यरत लिपिक सुधीर कुमार मिश्रा को दो दिनों में सौंपकर नव पदस्थापित संस्थान में योगदान देने का निर्देश दिया था. सीएस ने स्पष्ट किया था, कि श्री सिंह का जून माह का वेतन भुगतान उनके नव पदस्थापन संस्थान से किया जाएगा. इस संबंध में सीएस ने अधीक्षक सदर अस्पताल को लिपिक दयानंद सिंह का प्रभार दो दिनों के अंदर हस्तांतरित कराकर उनके नव पदस्थापित स्थान में योगदान देने के लिए विरमित कर सूचित करने का निर्देश दिया था. इसके बाद लिपिक न तो प्रभार सौंपे और न ही नवपदस्थापित संस्थान में योगदान दिया. इस संबंध में प्रभारी अधीक्षक ने कहा कि लिपिक के घर के एड्रेस पर रजिस्ट्री पत्र भेजा गया है. इसमें दो दिनों के अंदर प्रभार सौंपने का निर्देश दिया हे. प्रभार नहीं सौंपने पर श्री सिंह के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचित किया जाएगा. विदित हो कि लिपिक के स्थानांतरण आदेश जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमोदित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version