शादी कराने के नाम पर साढ़े तीन लाख की ठगी

थाना क्षेत्र के रानीपट्टी गांव निवासी शिवन सहनी ने धोखाधड़ी के आरोप में ग्रामीण मरनी देवी सहित आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 9:41 PM

हरलाखी: थाना क्षेत्र के रानीपट्टी गांव निवासी शिवन सहनी ने धोखाधड़ी के आरोप में ग्रामीण मरनी देवी सहित आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि वर्ष 2021 में ग्रामीण मरनी देवी अपने बहन के लड़का से इसकी पुत्री की शादी कराने के नाम पर तीन लाख पचास हजार रुपये ली. लेकिन वह दूसरे जगह शादी करवा दी. जब बोला कि मेरी पुत्री से शादी नहीं कर दूसरे जगह शादी क्यों करवा दिए. फिर बोली कि आपसे अधिक पैसा कोई और दे दिया. आपका पैसा वापस कर दिया जाएगा. तीन वर्ष बीतने के बावजूद पैसा नहीं मिला तो पंचायत बैठाया. जहां पंचों के बीच तीन महीने का समय ले लिया. इधर तीन माह बीतने के बाद जब पैसा मांगने गए तो मरनी देवी, गीता देवी, कमलेश सहनी एवं देवधा गांव निवासी करण सहनी, अनिता देवी, मौजे सहनी, अजय सहनी व काजल कुमारी ने गाली गलौज देते हुए मारपीट पर उतारू हो गया. थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version